बिहार : प्रदेश भर में महापर्व छठ की धूम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 17 नवंबर 2015

बिहार : प्रदेश भर में महापर्व छठ की धूम

  • अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अदब के साथ किया प्रथम नमन
  • कल सुबह भगवान दिवाकर को द्वितीय अघ्र्य देने के साथ महापर्व खत्म होगा

mahaparv chhath
पटना। उग हो ऽ सूरज देव..........अघ्र्य के बेर...। राजधानी के लोग आज गंगा किनारे आ गए। एक मंगलकामना लेकर आए थे। चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठन के तीसरे दिन डूबते भगवान भास्कर को अघ्र्यदान देना था। कल सुबह में भगवान दिवाकर को द्वितीय अघ्र्यदान करेंगे। इसके साथ ही महापर्व छठ का समापन हो जाएगा। 

mahaparv chhath
बांसकोठी के गेट संख्या-93 से ही श्रद्धालु गंगा नदी की ओर जा रहे थे। वाहन और पदयात्रा करके श्रद्धालु जा रहे थे। गंगा नदी के किनारे पहुंचने के पूर्व ही मुस्तैद पुलिस बल दो और चार पहिया वाहनों को रोककर पार्किग करने की हिदायत दी जा रही थी। केवल भगवान सूर्य के उपासक ही जा सक रहे थे। दोपहर से ही उपासक पहुंचने लगे थे। गंगा तट की जमीन को पूजा लायक बनाकर भक्तगण जमीन के घेराबंदी करके जमीन आरक्षित कर लिए थे। वहीं पर जाकर फलों से भरी टोकरी को रखे। इसके बाद हाथ जोड़कर प्रार्थना करने लगे। कई महिलाओं को देखा गया कि दंडवत करके गंगा किनारे आ रहे थे। इनको कष्टी कहा जाता है। 

mahaparv chhath
इस बीच जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली। वाच टावर पर पुलिस बल तैनात,एनडीआरएफ की टीम मौजूद, चिकित्सक एवं ए.एन.एम. की टीम प्रतिनियुक्त, एम्बुलैंस की व्यवस्था और अग्निशमन यंत्र को भी मौर्चा पर लगाया गया। वहीं साउथ बिहार पावर डिस्टीबूसन को.लि. के कनीय अंभियंता के नेतृत्व में मानव बल तैनात थे। 

काफी भीड़ होने के बाद भी भक्तगण धीरे चलें, व्यवस्थित रहें और संयम रहें।माइक से बारम्बार कहा जाता रहा कि पटाखा नहीं छोड़े। इसे पालन किया गया। कुल मिलाकर महापर्व छठ की छटा देखने को मिलती रही। 

कोई टिप्पणी नहीं: