पांच दिवसीय विदेश यात्रा के बाद मोदी स्वदेश पहुंचे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 17 नवंबर 2015

पांच दिवसीय विदेश यात्रा के बाद मोदी स्वदेश पहुंचे

modi-return-nation-after-five-nation-visit
नयी दिल्ली 16 नवंबर, ब्रिटेन और तुर्की की पांच दिवसीय यात्रा समाप्त कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज स्वदेश लौट आये। प्रधानमंत्री आज देर रात नयी दिल्ली पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने तुर्की के अंताल्या में आयोेजित जी 20 सम्मेलन के दौरान कहा कि आतंकवाद सबसे बड़ी वैश्विक चुनौती है और इस बुराई के विरूद्ध एकीकृत कार्रवाई की जरुरत है। प्रधानमंत्री ने इस दौरान ब्रिक्स देशों के नेताओं की बैठक में भी हिस्सा लिया।

ब्रिक्स की बैठक में उन्होंने आतंकवादियों की वित्त पोषण आपूर्ति और संचार के स्रोतों को खत्म करने के लिए प्रभावकारी कदम उठाने पर जोर दिया। तुर्की से पहले वे ब्रिटेन गए थे जहां उन्होंने प्रधानमंत्री डेविड कैमरन से द्विपक्षीय वार्ता की थी। श्री मोदी ने इस यात्रा के दौरान श्री कैमरन के साथ द्विपक्षीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान दोनों देशों ने असैनिक परमाणु समझौते सहित कुछ करार किये। उन्होंने ब्रिटिश संसद को भी संबोधित किया। उन्होंने वहां अंबेडकर स्मारक का उद्घाटन किया और लंदन के मशहूर वैम्बली स्टेडियम में 50 हजार से अधिक प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। पेरिस में 13 तारीख की रात हुए आतंकवादी हमले के बाद जी-20 सम्मेलन में श्री मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक स्तर पर एकजुटता से मुकाबला करने तथा काले धन के प्रवाह पर रोक लगाने के प्रयास का आह्वान किया।

कोई टिप्पणी नहीं: