प्रसिद्ध साजिद वाजिद ने सुपरकिड ‘शिवा’ पर आधारित बच्चों के नए शो के लिए टाईटल ट्रैक के लिए म्यज़िक बनाया है, जो जल्द ही निकलओडियन पर प्रीमियर होगा। पहली बार निकलओडियन के लिए काम करते हुए साजिद वाजिद गाने के लाॅन्च के लिए काफी उत्साहित हैं। यह संगीत बहुत ही रोचक है और इसमें थोड़ा मनोरंजन भी है, जिसे बच्चे हमेशा गुनगुनाएंगे।
इस जुड़ाव के बारे में वाजिद ने कहा, ‘‘मेरी बेटी को निकलओडियन पसंद है। इसीलिए इस ब्रांड से जुड़ना काफी मनोरंजक था।’’ साजिद ने आगे कहा, ‘‘षिवा के लिए संगीत कंपोज़ करना काफी मनोरंजक था, क्योंकि बच्चों की पसंद के सर्वश्रेश्ठ संगीत के निर्माण के लिए काफी मेहनत और माॅड्युलेषन करना पड़ा। बच्चों को यह गाना अवष्य पसंद आएगा और वो इस गाने से षिवा से जुड़ाव महसूस करेंगे।’’ इस गाने को वाजिद ने गाया है और इसमें भारत के अगले सुपरकिड षिवा की भावना को पेष किया गया है। शिवा का प्रीमियर 9 नवंबर, शाम 6ः30 केवल निक पर होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें