सभी दिग्गजों को एक मैदान में देखना सुखद : सचिन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 8 नवंबर 2015

सभी दिग्गजों को एक मैदान में देखना सुखद : सचिन

nice-to-see-all-stars-in-one-ground-sachin-tendulkar
न्यूयार्क ,08 नवंबर, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की टीम को भले ही वार्न वारियर्स के हाथों पहले ही मुकाबले में छह विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी हो लेकिन उनका मानना है कि क्रिकेट को बढ़ावा देने की मुहिम के तहत अमेरिका में शुरू की गयी आल स्टार्स ट्वंटी 20 टूर्नामेंट में इतने दिग्गज क्रिकेटरों को एक साथ मैदान पर देखना वाकई सुखद अनुभूति है। टूर्नामेंट में विभिन्न देशों के 28 पूर्व दिग्गज क्रिकेटर आस्ट्रेलिया के पूर्व जादुई स्पिनर शेन वार्न की वार्न वारियर्स और रिकार्डों के बादशाह सचिन की सचिन ब्लास्टर्स की तरफ से खेल रहे हैं। भारतीय लीजेंड ने कहा कि टूर्नामेंट में शिरकत कर रहे सभी क्रिकेटर अपने अपने देशों के पूर्व धुरंधर खिलाड़ी रहे हैं। उनकी मैदान में एक साथ मौजूदगी वाकई रोमांचित करने वाली है।

सचिन उद्घाटन मुकाबले में उपस्थित दर्शकों की भारी संख्या और उनके समर्थन से भी काफी उत्साहित हैं। पहले मैच में भारी संख्या में मौजूद दर्शकों ने पूर्व क्रिकेटरों का स्वागत जोरदार तरीके से किया। कई दर्शकों ने चेहरे पर राष्ट्रीय धवज पेंट करा रखा था,अपने अपने देशों के प्रतिनिधित्व करने वाली टीशर्ट पहन रखी थी। उन्होंने अपने हाथों में अपने चहेते क्रिकेटरों के नाम के बैनर लिये थे। सचिन ने इस बारे में कहा,“ दर्शकों का भारी हुजूम उत्साह जनक है जिसके बाद इसका वार्षिक आयोजन कराया जा सकता है। दर्शकों की प्रतिक्रिया लाजवाब रही।”

दीवाली के मौके पर ह्युस्टन में होने वाले सीरीज के दूसरे मैच के बारे में सचिन ने कहा,“ हमने पहले मुकाबले में प्रतिस्पार्धत्मक खेल दिखाया और दर्शकों से हमें अच्छी प्रतिक्रिया मिली। हमें उम्मीद है कि दीवाली के मौके पर दूसरे मुकाबले में भी धमाकेदार प्रदर्शन करते हुये दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।”  विजयी होने के बाद वार्न ने कहा ,“ खेल से संन्यास लेने के बाद मैदान में वापसी करना आसान नहीं होता हमने इसके लिये कड़ा अभ्यास किया था और मुझे खुशी है कि सभी दिग्गज खिलाड़ियों ने पुरानी लय में खेलते हुये प्रतिस्पर्धात्मक प्रदर्शन किया।”
सचिन की टीम में खेल रहे पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सचिन की प्रशंसा करते हुये कहा“ सचिन एक महान खिलाड़ी होने के साथ साथ एक महान कप्तान हैं। बेसबाल जैसे खेल के लोकप्रिय देश अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने की उनकी यह कोशिश वाकई सराहनीय है। ”

पहले मुकाबले में खिलाड़ियों के धामाकेदार प्रदर्शन के बाद उनके जल्द संन्यास ले लेने के सवाल पर सचिन ने कहा,“ हर निर्णय का एक समय होता है। लंबे समय तक खेलते हुये आपका शरीर थक जाता है और एक समय ऐसा आता है कि आप अपना शत प्रतिशत नहीं दे पाते और आपको संन्यास लेने का निर्णय लेना पड़ता है।”

कोई टिप्पणी नहीं: