नयी दिल्ली 08 नवंबर, शिवसेना ने बिहार में महागठबंधन की जीत के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिये। शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने बिहार विधान सभा चुनाव परिणामों पर आज प्रतिक्रिया वयक्त करते हुए कहा कि यह चुनाव देश की राजनीतिक भविष्य के लिए टर्निंग प्वांट सिद्ध होगा।
श्री राउत ने श्री कुमार को राजनीतिक का महानायक बताते हुए कहा कि यह उनकी बहुत बड़़ी जीत है और वह राजनीतिक हीरो बनकर उभरे हैं। श्री राउत ने श्री मोदी पर परोक्ष रूप से निभाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस जब चुनाव हारती है तो उसकी जिम्मेदारी पार्टी अध्यक्ष साेनिया गांधी की होती है उसी तरह भाजपा को स्वीकार करना चाहिए कि बिहार का परिणाम श्री मोदी की जिम्मेदारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें