मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 नवम्बर को फिर से शपथ ले सकते है - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 10 नवंबर 2015

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 नवम्बर को फिर से शपथ ले सकते है

nitish-may-take-oath-on-20th-november
पटना 10 नवम्बर, बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार छठ पूजा के बाद 20 नवम्बर को गांधी मैदान में फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते है। जद यू के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने आज यहां बताया कि विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को प्रचंड सफलता मिली है और जल्द ही सरकार गठन की प्रक्रिया शुरु होगी । उन्होंने कहा कि दीपावली और छठ पूजा के बाद ही शपथ ग्रहण समारोह पटना के गांधी मैदान में आयोजित किये जाने की संभावना है। श्री सिंह ने हालांकि स्पष्ट तिथि बताने से परहेज किया , लेकिन ऐसी संभावना है कि 20 नवम्बर को श्री कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की जीत के बाद कई महत्वपूर्ण नेताओं ने श्री कुमार को फोन कर बधाई दी थी ,जिनमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी , उपाध्यक्ष राहुल गांधी , पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा , हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव शामिल है। 

जद यू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी का प्रयास है कि जिन प्रमुख नेताओं ने श्री कुमार और महागठबंध के घटक दल के नेताओं को जीत पर बधाई दी है ,उन्हे शपथ ग्रहण समारोह में अवश्य बुलाया जाये । उन्होंने कहा कि सरकार गठन के फार्मूले पर अभी कोई निर्णय लिया गया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि घटक दलों के कितने विधायकों पर एक मंत्री पद देने का प्रस्ताव है , इसकी उन्हे कोई जानकारी नहीं है। गौरतलब है कि विधानसभा के चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल को 80 , जद यू को 71 और कांग्रेस को 27 सीटें मिली है। राजद और जद यू ने 101-101 और कांग्रेस ने 41 सीटों पर चुनाव लड़ा था ।

कोई टिप्पणी नहीं: