बिहार चुनाव में प्रचंड जीत पर नीतीश को मिलनी शुरु हो गयी हैं ढेरों बधाइयां - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 8 नवंबर 2015

बिहार चुनाव में प्रचंड जीत पर नीतीश को मिलनी शुरु हो गयी हैं ढेरों बधाइयां

nitish-recieved-wining-blesses
पटना,08 नवम्बर(वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ,गृह मंत्री राजनाथ सिंह,पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को मिली प्रचंड जीत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है। जनता दल(यूनाईटेड)के वरिष्ठ नेता श्री कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी कि प्रधानमंत्री ने उन्हें फोन कर बिहार में महागठबंधन की जीत पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा,‘‘प्रधानमंत्री ने अभी-अभी मुझे फोन किया और बधाई दी।” 

इसके बाद उन्होंने अन्य ट्वीट में लिखा,“सोनिया जी बधाई के लिए धन्यवाद। धन्यवाद ममता जी।अरविंद जी धन्यवाद । मुख्यमंत्री ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को फोन कर उन्हें जन्म दिन की बधाई दी।इस पर श्री आडवाणी ने उन्हें जीत पर मुबारकबाद देेते आशीर्वाद दिया ।भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी श्री कुमार को फोन कर प्रचंडजीत पर बधाई दी। मुख्यमंत्री को भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने भी फोन चुनाव में उन्हें भारी जीत पर बधाई दी है । श्री कुमार को भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने भी फोन कर बधाई दी ।भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दूरभाष पर बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं: