नयी दिल्ली.07 नवम्बर, केन्द्र सरकार ने आज सशस्त्र बलों के परिवारों के 23 लाख से अधिक सदस्यों को दीवाली का उपहार देते हुए पूर्व सैनिकों के लिए ‘वन रैंक वन पेंशन’(ओआरओपी) की अधिसूचना जारी कर दी। रक्षा मंत्रालय के मुख्य प्रवक्ता सीतांशु कार ने यूनीवार्ता से इस आशय की पुष्टि की। श्री कार ने ट्वीट किया,“इंतजार खत्म। ओआरओपी के लिए अधिसूचना जारी हो गई है।” उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में सेवानिवृत्त हुए सैनिकों की पेंशन के आधार पर पूर्व सैनिकों की पेंशन निर्धारित की जायेगी और यह योजना एक जुलाई 2014 से लागू होगी। इससे पहले सरकार ने पांच सितंबर को वन रैंक वन पेंशन योजना लागू करने की घोषणा की थी जिसके बाद पूर्व सैनिकों ने जंतर मंतर पर भूख हड़ताल खत्म कर दी थी लेकिन धरना जारी रखा था।
अधिसूचना के अनुसार वर्ष 2013 में एक समान रैंक और सेवाकाल में सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों की न्यूनतम और अधिकतम पेंशन के औसत के आधार पर पेंशन को फिर से निर्धारित किया जायेगा। सरकार असंगतियों को देखने के लिए एक न्यायिक समिति का गठन करेगी और यह समिति छह महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। श्री कार ने कहा कि भविष्य में हर पांच वर्ष में पेंशन को फिर से निर्धारित किया जायेगा। अधिसूचना जारी होने में देरी से नाराज पूर्व सैन्यकर्मियों ने देश भर में अगले हफ्ते से अपने सेवा पदक लौटा देने की घोषणा की थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें