हाजीपुर 10 नवम्बर, राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज कहा कि समाज में भाईचारा और सद्भाव हीं है बिहार के विकास का मूल मंत्र है । श्री यादव ने राघोपुर के पहाड़पुर पूर्वी गांव में पार्टी के पूर्व विधायक स्व. राजगीर चौधरी के पैतृक गांव में उनकी प्रतिमा का अनावरण करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में भाईचारा और सद्भाव हीं है बिहार के विकास का मूल मंत्र है । इस हर हाल में कायम रखना चाहिए । उन्होंने कहा कि समाज में भाईचारा और सद्भाव रहेगा तभी बिहार तरक्की कर सकेगा और लोगों के जीवन में खुशहाली आयेगी ।
राजद प्रमुख ने कहा कि वैशाली जिले के राघोपुर प्रखंड के लोगों को आवागमन के लिए कच्ची दरगार से रूस्तमपुर घाट के बीच गंगा नदी पर आठ पाया का पुल बनाया जायेगा । यह पुल राज्य सरकार की ओर से पूर्व में घोषित पुल के अतिरिक्त होगा । उन्होंने अपने छोटे पुत्र तेजस्वी यादव की शानदार जीत के लिए क्षेत्र के मतदाताओं का अभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में महागठबंधन की बनने वाली सरकार राघोपुर के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें