अहमदाबाद, 08 नवंबर, गुजरात में पासपोर्ट जारी करने वाले क्षेत्रीय कार्यालय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ विवाह के बाद से ही अलग रह रही उनकी पत्नी जशोदाबेन के पासपोर्ट के आवेदन को यह कह कर लौटा दिया है कि इसके साथ विवाह का प्रमाण पत्र अथवा संयुक्त हलफनामा नहीं होने के कारण यह अपूर्ण है। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी जेड ए खान ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नियमों के मुताबिक उक्त दस्तावेज आवेदन के साथ होने चाहिए।
श्रीमती जशोदाबेन, जो एक सेवानिवृत्त शिक्षिका हैं और अपने भाई अशोक मोदी के साथ उत्तर गुजरात के महेसाणा जिले के एक कस्बे में रहती हैं, ने विदेश में रहने वाले अपने रिश्तेदारो से मुलाकात के लिए पासपोर्ट का अावेदन दिया था। श्री अशोक मोदी ने भी पासपोर्ट के आवेदन को लौटाये जाने की पुष्टि की और कहा कि अब इस मामले में कानूनी विकल्पों पर गौर किया जाएगा। श्री मोदी ने पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान नामांकन के साथ दिये अपने हलफनामे में पत्नी के स्थान पर जशोदाबेन का नाम लिखा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें