फिल्म 'मसान' को रिलीज़ हुए काफी वक़्त बीत चूका है इसके बावजूद रिचा को फिल्म 'मसान' में निभाए अपने किरदार के लिए अबतक तारीफें मिल रही है। फिल्म 'मसान' रिचा को हमेशा बनारस शहर की याद दिलाती है। फिल्म की शूटिंग गंगा नदी और बनारस के विशाल घाटों में की गई थी। बनारस को हिन्दू धर्म में सर्वाधिक पवित्र शहर माना जाता है।यह संसार के प्राचीनतम बसे शहरों में से एक है। फिल्म 'मसान' की शूटिंग के दौरान बनारस में बिताये दिन रिचा की यादों में बसे हैं। शायद यही कारण का ही रिचा ने अपनी छुट्टियां बनारस में बिताने का निर्णय लिया है।
इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ' मै और चार्ल्स ' के प्रमोशन में व्यस्त रिचा समय मिलते ही बनारस का दौरा करना चाहती हैं। रिचा बनारस के घाटों में घूमना चाहती हैं। रिचा के अनुसार बनारस शहर में एक अलग ऊर्जा और शांती है। अपने बनारस दौरे के लिए रिचा काफी एक्ससाइटेड हैं और उन्होंने अभी से ही दौरे की तैयारी शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें