आवेदन देकर डायरेक्टर्स पर एफआई दर्ज करने की मांग
मंगलवार को पीएसीएल लिमिटेड (पर्ल्स गु्रप) के अभिकर्ताओं एवं निवेशकों ने नगर निरीक्षक के नाम थाना कोतवाली में एक आवेदन सौंपा। आवेदन में अभिकर्ताओं और निवेशकों ने कंपनी से निवेश किए गए स्र्पए दिलाए जाने व कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है। आवेदन के माध्यम से बताया है कि पीएससीएल कंपनी जो चिट फंड कंपनी का काम करती है। कंपनी ने अभिकर्ताओं को समझाइश एवं प्रलोभन देकर निवेशकों से ध्ान राशि कंपनी में निवेश करने के लिए प्रलोभन दिया। जिसके बाद अभिकर्ताओं ने निवेशकों से अरबो स्र्पए पूरे जिले से निवेश कराया। कंपनी ने 1994 में लगभग 260 एकड़ जमीन ग्राम लसूड़िया परिहार में खरीद कर कंपनी के स्थायीत्व होने का हवाला दिया और निवेशकों की राशि कम समय में दुगना कर लौटाने का विश्वास दिलाया। उक्त भूमि वर्तमान में पर्ल्स रायल गार्डन के नाम से जानी जाती है। कंपनी अब निवेशकों को स्र्पए लौटाने में आनाकानी कर रही है। जिससे ध्ााता ध्ाारकों और अभिकर्ताओं को मानसिक तनाव व आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। मामले में टीआई निरंजन शर्मा ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
विधायक सुदेश राय का मनाया जन्म दिन
सीहोर। मंगलवार को विधायक सुदेश राय का जन्म दिन शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में मनाया गया। इस अवसर पर विधायक फैंस क्लब के अध्यक्ष हेमंत रुठिया के नेतृत्व में तहसील चौराहे पर आयोजन कर श्री विधायक श्री राय का जन्म दिन मनाया गया। इस मौके पर हेमंत रुठिया, अक्षय राय, मनीष कटारिया, भारत शर्मा, उदय मेवाड़ा, आकाश जैन, प्रणय शर्मा, विक्का सूर्यवंशी, सुमीत, प्रशांत, राहुल, गौतम रुठिया और कपिल रुठिया शामिल थे। इस मौके पर श्री राय ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से मुझे सीहोर विधानसभा के विकास की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उसको आप लोगों के सहयोग से पूरा किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें