आष्टा ने नसरुल्लागंज को 20 रन से हराया
सीहोर। शहर के बीएसआई क्रिकेट मैदान पर खेल जा रही जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को तूफानी बल्लेबाज बलवीर की 50 रन की अद्र्धशतकीय पारी की बदौलत ब्ल्यू स्टार आष्टा क्रिकेट टीम ने नसरुल्लागंज क्रिकेट टीम को एक तरफा मुकाबले में 24 रन से हराकर प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया। बुधवार को जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में खेली जा रही स्वर्गीय सरदार अमरजीत सिंह स्मृति जिला स्तरीय क्रिकेट ट्राफी में ब्ल्यू स्टार आष्टा क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 154 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसमें तूफानी बल्लेबाज बलवीर ने 45 गेंद पर 50 रन की ताबड़तोड़ अद्र्धशतकीय पारी खेली वहीं उनका साथ विस्फोटक बल्लेबाज फिरोज 60 रन, सुनील 10 रन और रानू ने 10 रन बनाए। नसरुल्लागंज की ओर से गेंदबाजी करते हुए सतीश 2 विकेट और संजय ने 1 विकेट प्राप्त किया। वहीं जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नसरुल्लागंज की पूरी टीम 130 रन पर ढेर हो गई। नसरुल्लागंज क्रिकेट टीम के रुपेश ने 50 रन और सतीश ने 20 रन की पारी खेली। ब्ल्यू स्टार आष्टा क्रिकेट टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए राहुल और चांद ने 4-4 विकेट प्राप्त किए।
आज का मुकाबला
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया की गुरुवार को सुबह ग्यारह बजे उत्सव क्लब आष्टा और डायमंड क्रिकेट टीम सीहोर के मध्य मुकाबला खेला जाएगा। शहर के बीएसआई क्रिकेट मैदान पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में खेली जा रही स्वर्गीय सरदार अमरजीत सिंह स्मृति जिला स्तरीय क्रिकेट ट्राफी में आज के मैच के हीरो बलवीर को मैन आफ द मैच दिया गया।
विधायक सुदेश राय का जन्म दिन उत्साह से मनाया, अनेक स्थानों पर विधायक श्री राय का जनता ने किया स्वागत
- देर रात तक आयोजित होते रहे कार्यक्रम, सीहोर विधानसभा के विकास की जिम्मेदारी मेरी: विधायक श्री राय
सीहोर। विधानसभा क्षेत्र के सभी वर्गों के सुख और दुखी के साथ ही इसके विकास की जिम्मेदारी हम जनता के सहयोग के साथ पूरी करेंगे। क्षेत्र में जरूरत के मुताबिक 100 फीसदी विकास करवाना मेरी जिम्मेदारी है लेकिन यह विकास तभी संभव होगा, जब क्षेत्रवासी अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए अपना योगदान देंगे। उक्त विचार शहर के लीसा टाकिज परिसर में उनके जन्म दिन के अवसर पर आयोजित महफिले कव्वाली के दौरान हजारों की संख्या में मौजूद श्रोताओं और अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक सुदेश राय ने कहे। मंगलवार को विधायक श्री राय का जन्म दिन उनके समर्थकों और शहर की जनता ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में उत्साह और धूमधाम से मनाया। इस संबंध में जानकारी देते हुए कार्यालय प्रभारी मृदुल राज तोमर ने बताया कि मंगलवार को विधायक सुदेश राय का दिन काफी व्यस्त रहा। उन्होंने सर्वप्रथम अपनी माता श्री के अलावा अपने बड़े भाईयों के आशीर्वाद से अपने दिन की शुरूआत की इसके उपरांत शहर के कस्बा स्थित हनुमान फाटक, प्राचीन गणेश मंदिर, त्यागी आश्रम, खेडापति मंदिर, बड़ा बाजार स्थित यूथ क्लब, गल्ला मंडी में व्यापारी एसोसिएशन और मंडी समिति के अलावा। गंज के बजारिया, रानी मोहल्ला, माता मंदिर, ग्वालटोली, लोधी मोहल्ला, आराकश मोहल्ला, बढिय़ाखेड़ी, कोलीपुरा, ब्रह्मपुरी कालोनी, दीवानबाग, गंगाश्रम, बस स्टैंड, इंदौर नाका, भोपाल नाका, इंग्लिशपुरा, तहसील चौराहा, छावनी, महाकाल गु्रप, नमक चौराहा, सब्जी मंडी, सराय क्षेत्र कोतवाली चौराहा, लीसा टाकिज चौराहा सहित शहर के तिराहे-चोराहे पर उनका अनेक स्थानों पर स्वागत किया गया।
भोजपुरी समाज ने दिया आशीर्वाद, छठ पूजा में हुए शामिल
मंगलवार को शहर के सीवन नदी तट पर अपनी पत्नी श्रीमती अरुणा राय के साथ पहुंचे विधायक श्री राय का भोजपुरी समाज के नागरिकों ने स्वागत किया। इस दौरान यहां पर मौजूद बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों ने उनको आशीर्वाद दिया। इस मौके पर भोजपुरी समाज द्वारा आयोजित छठ महापर्व पर सपत्नी सहित श्री राय ने भगवान आदित्य को अध्र्य दिया और शहर की एकता और विकास के लिए प्रार्थना की।
महफिलें कव्वाली में शामिल हुए हजारों श्रोता
श्री तोमर ने बताया की विधायक श्री राय के जन्म दिन के अवसर पर आयोजित महफिलें कव्वाली में बड़ी संख्या में शामिल शहर के लीसा टाकिज मैदान पर श्रोताओं को संबोधित करते हुए विधायक श्री राय ने कहा कि क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इसके अलावा ऐसा माहौल बना रहेगा जिसमें क्षेत्र की एकता और सद्भाव बना रहे। इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय, निलेश राय और कार्यक्रम के संयोजक राजकुमार जायसवाल ने यहां पर मौजूद सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
45 किलो के केक काटकर मनाया जन्म दिन
इधर शहर के चौराहो पर समर्थको श्री राय का जन्म दिन मनाया। इस मौके पर 45 किलो का केक भी उनके 45 वें जन्म दिन पर काटकर जनता के मध्य जोरदार आतिशबाजी कर मनाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्री राय के समर्थक और कार्यकर्ता शामिल थे।
विधायक सुदेश राय का मनाया जन्म दिन
तहलीस चौराहे पर विधायक फैंस क्लब के अध्यक्ष हेमंत रुठिया के नेतृत्व में तहसील चौराहे पर आयोजन कर श्री विधायक श्री राय का जन्म दिन मनाया गया। इस मौके पर हेमंत रुठिया, अक्षय राय, मनीष कटारिया, भारत शर्मा, उदय मेवाड़ा, आकाश जैन, प्रणय शर्मा, विक्का सूर्यवंशी, सुमीत, प्रशांत, राहुल, गौतम रुठिया और कपिल रुठिया शामिल थे। इस मौके पर श्री राय ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से मुझे सीहोर विधानसभा के विकास की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उसको आप लोगों के सहयोग से पूरा किया जाएगा।
जाॅब कार्ड श्रमिकों को मिलेगा काम तभी होगा वेतन भुगतान- डा. भोंसले
- जनपद पंचायत इछावर मे आयोजित हुयी मनरेगा एवं एसबीएम की समीक्षा बैठक
जनपद पंचायत इछावर मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. आर.आर. भोसले ने महात्मा गांधी नरेगा एवं स्वच्छ भारत मिशन के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सीहोर, परियोजना अधिकारी मनरेगा, वरिष्ठ डाटा मैनेजर मनरेगा, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री संजीत श्रीवास्तव, सहायक यंत्री श्री आर.बी. चैधरी, समस्त उपयंत्री, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित रहें। इनका प्रदर्शन रहा शून्य- नवम्बर माह मे एक भी मस्टर रोल जारी न करने वाली आठ ग्राम पंचायतें आमला रामजीपुरा, बावडियागोसाई, दुदलई, दुर्गपुरा, मुआवडा, मूण्डला, निपानिया, एवं रामनगर थी वही ग्राम पंचायत मूण्डला मे एक मानव दिवस सृजित किया गया तथा ग्राम पंचायत अमलाहा, चैनपुरा मे दो-दो मानव दिवस सृजित हुये दौलतपुर मे मात्र तीन मानव दिवस सृजित हुआ जो कि लक्ष्य के विरूद्व अत्यन्त कम था। जिस पर डा. भोसले ने निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री खेत सडक योजना तथा अन्य उपयोजनाओ के स्वीकृत एवं लंबित कार्यो मे जाॅब कार्डधारियो को संलग्न कर वार्षिक लक्ष्य की पूर्ति की जाये। मजदूरी एवं सामग्री का अनुपात बनाये रखने के लिए मजदूरी मूलक कार्यो को प्राथमिकता दी जाये। ग्राम पंचायतो मे पच्चीस हितग्राही मूलक एवं पाॅच सामुदायिक कार्यो की तकनीकी एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर जाॅब कार्डधारियो को सूचित करते हुये रोजगार उपलब्ध कराया जाये। काम नही वेतन नही - डा. भोसले ने समस्त ग्राम पंचायत के संबंधित उपयंत्री एवं ग्राम रोजगार सहायक को निर्देशित किया है कि ग्राम पंचायत के निर्धारित मानव दिवस सृजन लक्ष्य के आधार पर उपलब्धि न होने पर वेतन भुगतान मे रोक लगाई जावेगी। नवम्बर माह के कार्य के आधार पर ग्राम रोजगार सहायको के वेतन का भुगतान किये जाने के निर्देश दिये। लापरवाही पर सचिव हुआ निलंबित -समीक्षा बैठक के दौरान महात्मा गांधी नरेगा एवं स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ग्राम पंचायत अमलाहा एवं मूण्डला मे लक्ष्य अनुरूप प्रगति न होने पर ग्राम पंचायतो के प्रभारी सचिव श्री स्वरूप सिंह वर्मा द्वारा अपेक्षित प्रगति न होने पर एवं लापरवाही पाये जाने पर निलंबन आदेश जारी करते हुये जनपद पंचायत मुख्यालय इछावर मे संलग्न किया गया है। चालीस ग्राम पंचायत सचिवो को शोकास नोटिस - जनपद पंचायत इछावर को मार्च 2016 तक खुले मे शौच मुक्त विकास खण्ड बनाने का प्रयास जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर किया जावेगा इसके तहत इछावर मे 12941 शौचालय का निर्माण किया जावेगा। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत निर्धारित शौचालय विहीन परिवारो के घरो मे शौचालय के निर्माण मे रूचि न लेने के कारण जनपद पंचायत इछावर की चालीस ग्राम पंचायतो के सचिवों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है, 15 दिवस मे प्रगति न होने पर उनके विरूद्व निलबंन की कार्यवाही की जावेगी।
विश्व शौचालय दिवस पर जिले की 9 ग्राम पंचायतो ने की ओडीएफ की घोषणा
डाॅ. आर.आर. भोंसले ने बताया की शौचालय निर्माण के साथ स्वच्छ एवं स्वस्थ्य ग्राम पंचायत बनाने के लिए जिले की 9 ग्राम पंचायतो ने 19 नवम्बर विश्व शौचालय दिवस पर ग्राम पंचायत को खुले मे शौच से मुक्त होने की घोषणा की है। जनपद पंचायत सीहोर की ग्राम पंचायत रायपुरनयाखेडा, आष्टा की ग्राम पंचायत भौरीकंला, इछावर की ग्राम पंचायत मोहनपुरलेडी, कनेरिया एवं दुर्गपुरा तथा नसरूल्लागंज की ग्राम पंचायत चींच, खनपुरा, सीलकंठ और चन्द्रपुरा ने खुले मे शौच से मुक्त होने की घोषणा की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें