नयी दिल्ली,17 नवंबर, विश्व हिन्दू परिषद् के नेता अशोक सिंघल की हालत लगातार नाजुक बनी हुयी है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आज मेदांता अस्पताल जाकर उनका हाल चाल पूछा। विहिप के प्रवक्ता ने बताया कि श्री आडवाणी के अलावा सच्चिदानंद महाराज और कयी धार्मिक नेता भी श्री सिंघल का हाल चाल लेने अस्पताल गए।
अस्पताल की ओर से जारी ताजा मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 89 वर्षीय विहिप नेता श्री सिंघल की हालत अभी भी गंभीर बनी हुयी और उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष में जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, पार्टी के संगठन महासचिव रामलाल ,केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, योग गुरु बाबा रामदेव तथा विहिप के अंतरराष्टीय संयोजक प्रवीण तोगड़िया समेत विहिप के कयी बड़े पदाधिकारी भी श्री सिंघल के स्वास्थ्य का हाल चाल लेने अस्पताल जा चुके हैं। श्री सिंघल को सांस लेने में गंभीर शिकायत के बाद 14 नवंबर को गुडगांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें