नयी दिल्ली 18 नवम्ब, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरूद्ध पाकिस्तान की जमीन से टिप्पणी करने पर कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं की कडी आलोचना की है और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से इस पर माफी मांगने की मांग की है । वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर और सलमान खुर्शीद ने न केवल श्री मोदी की आलोचना की है बल्कि पाकिस्तान की प्रशंसा भी की है । यह न केवल प्रधानमंत्री बल्कि पूरे देश का अपमान है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री अय्यर ने पाकिस्तान में एक टेलीविजन चैनल पर कहा था कि मोदी सरकार भारत पाकिस्तान वार्ता के लिये अनावश्यक शर्ते लगा रही है और वार्ता को आगे बढाने के लिये श्री मोदी को हटाना होगा ।
श्री जावडेकर ने सवाल किया कि भारत की नीति पहले आतंकवाद पर बात करने की है तो क्या यह अनावश्यक शर्त है । भाजपा नेता ने श्री अय्यर की आलोचना करते हुए कहा कि वह एक न्यूज एंकर से बातचीत में श्री मोदी को प्रधानमंत्री पद से हटाने और कांग्रेस की सत्ता में वापसी सुनिश्चित करने के लिये पाकिस्तान की सहायता मांग रहे थे । श्री जावडेकर ने कहा,“ मैं यह समझने में परी तरह विफल रहा हूं कि क्या कांग्रेस की स्थिति इतनी बुरी हो गई है कि वह देश में राजनीतिक बदलाव के लिये पाकिस्तान की मदद मांग रही है ।” उन्होंने कहा कि इस वक्तव्य को किसी भी तरह स्वीकार नहीं किया जा सकता । उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने नेताओं के वक्तव्य पर स्पष्टीकरण दे अन्यथा श्रीमती गांधी इन नेताओं को पार्टी से हटायें और देश से माफी मांगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें