विशेष : सूरजकुंड में फेमिली कंसर्ट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 17 नवंबर 2015

विशेष : सूरजकुंड में फेमिली कंसर्ट

  • तीन तक चलने वाले खास प्रोग्राम में बच्चे अभिभावकों के संग कर रहे हैं खूब मस्ती
  • पैरागलाइडिंग से लेकर साइकिल पर खतरनाक स्टंट का ले रहे हैं खूब मजा
  • 15 नवंबर तक चलेगा यह फैमली कंसर्ट

surajkund-faimily-concert
फरीदाबाद, भैयादूज और बाल दिवस की छुट्टियों में बच्चों को डिज्नी का मजा शहर में ही मिल रहा है। सूरजुकंड मेला ग्राउंड में शुक्रवार से डिज्नी से प्रभावित बडी डैडी फैमली बैश लाइव  इंटरटेनमेंट प्रोग्राम शुरू हो गया है। इस खास मेले में बच्चों की मस्ती के लिए वो सारी चीजें हैं,जिसे वो अभी तक सिर्फ टीवी में ही देख कर खुश हो रहे थे। आप यहां मॉडर्न आर्ट से लेकर डिज्नी,अलग-अलग फार्मेट के डांस,साइंस म्यूजियम और कार्निवल परेड जैसी चीजों का लुत्फ उठा सकते हैं। ग्रैमी अवार्ड में नामिनेटेड वल्र्ड फेमस म्यूजिक बैंड को उसके पूरे ट्रूप के साथ बच्चों का मनोरंजन करने के लिए खास तौर से बुलाया गया है। रंग-विरंगी शाही अनुभव कराने वाली विंटेज कारों का काफिला भी है और विज्ञान में रूचि रखने वाले बच्चों के लिए डॉक्टर से लेकर इंजीनियर बनने तक का मॉक एक्सपीरियंस लेने का भी अवसर है। यदि आपके बच्चे को फ्लाइंग में खास दिलचस्पी है तो वे यहां आकर पैरागलाइडिंग का वर्चुअल अनुभव ले सकते हैं।

गिनिज बुक विनर स्पोटर््समैन प्रदीप के करतब इस कार्निवल की खास बात यह है कि अपने जुनूनी और तुफानी करतब के लिए गिनिज बुक ऑफ वल्र्ड रेकार्ड में दर्ज नाम प्रदीप अपने लाईव परफोर्मेंस से बच्चों को तो अचंभित कर ही रहे हैं साथ ही उन्हें भी उनके करतब सीखा रहे हैं। बच्चे पूरे जोश और उत्साह के साथ उनके साथ फुटबॉल के मनोरंजक स्टंट सीख रहे हैं। बच्चे साईकिल पर होने वाले खतरनाक स्टंट देखकर दांतों तले अंगूली दबाने को मजबूर हो रहे हैं। इस खास कार्निवल का आयोजक विपुल भुटानी  ने बताया कि आजकल बच्चों के मनोरंजन के लिए अपने यहां कुछ खास नहीं है। जिन बच्चों के माता-पिता आर्थिक रूप से सक्षम हैं,वे तो विदेशों में  जाकर रंग-विरंगी कार्निवल का लुत्फ उठा आते हैं,पर जो वहां नहीं जा पाते हैं,उनके लिए स्वस्थ्य और मनोरंजक इंटरटेनमेंट का कोई जरिया नहीं है। डिज्नी से प्रभावित होकर देश में डिज्नी जैसे मनोरंजन मुहैया  कराना उनका लक्ष्य है।

कोई टिप्पणी नहीं: