जिन्दगी पर दो नये शोज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 8 नवंबर 2015

जिन्दगी पर दो नये शोज

thow-show-on-zindgi
खूबसूरत कहानियों को पेश करने वाला चैनल ज़िंदगी चैनल के दो नवीनतम शोज दाम एवं अश्क 26 अक्टूबर एवं 29 अक्टूबर से दर्शकों बीच होगे। ये दो ऐसी खूबसूरत कहानियां हैं, जो हमें अपनी भावनात्मकता से अभिभूत कर देंगी।

दाम जारा एवं मलीहा नामक दो बेहतरीन सहेलियों की कहानी को पेश करने के लिए तैयार है, जिनकी दोस्ती आर्थिक असमानताओं के बावजूद भी अटूट बनी रहती है। इस अटूट दोस्ती में उस समय चुनौतियां खड़ी हो जाती हैं, जब मलीहा का भाई जुनैद जारा से विवाह करने की चाहत का इज़हार करता है। मलीहा यह नहीं बर्दाश्त कर पाती कि निम्न सामाजिक वर्ग से ताल्तुक रखने वाली उसकी सहेली उसकी भाभी बन जाएगी। जारा और जुनैद के प्रेम को तोड़ने के लिए वह अपनी सहेली को अपने भाई से दूर चले जाने के लिए ‘दाम’ की पेशकश करती है।
  
thow-show-on-zindgi
प्रेम अथवा धन के बीच चयन को ले कर यह नाटकीयता काफी गहरी हो जाती है। अमीना शेख, आदिल हुसैन, सनम बलूच एवं सनम सईद के अभिनय से सुसज्जित ‘दाम’ जीवन की सामाजिक जटिलताओं पर प्रकाश डालता है। माहरीन बब्बर की यह अनूठी रचना सच्चे प्रेम एवं सच्ची दोस्ती को परख की कसौटी पर प्रस्तुत कर दर्शकों को एक अद्भुत कहानी की सौगात देती है।

अश्क का प्रीमियर 29 अक्टूबर को रात 9.30 बजे होगा। अश्क प्रेम के विविध स्वरुपों को दर्शकों के समक्ष पेश करेगा। यह रोहैल (फवाद खान) की कहानी है, जो तुर्की में रहता है एवं उसने कभी भी प्रेम में पीड़ा का एहसास नहीं किया है। उसकी दोस्त मदीहा ने उससे प्यार किया था, लेकिन यह प्यार एकतरफा था। मदीहा के दिल को तोड़ कर रोहैल अपनी चचेरी बहन मेहरुन्निसा से शादी करने के लिए पाकिस्तान जाता है, लेकिन यहां आने के बाद वह उसे अस्वीकार कर देता है एवं उसकी बहन जैबुन्निसा से शादी करने की इच्छा जाहिर करता है। इन दोनों बहनों में काफी प्यार रहता है और रोहैल के अचानक बदल जाने से दोनों को काफी तकलीफ होती है और वे क्रोध से भर जाती हैं। जैब रोहैल से अपनी बहन का प्रतिशोध लेने के लिए शादी के लिए तैयार हो जाती है। दिलों की धड़कन फाउद खान एवं माहरीन राहील सहित बेहतरीन सितारों के अभिनय से सुसज्जित यह शो इस कथा में सन्निहित जटिल भावनाओं का प्रदर्शन करने के लिए तैयार है।

कोई टिप्पणी नहीं: