वाशिंगटन,16 नवंबर (वार्ता) पेरिस में शुक्रवार की रात हुए आतंकवादी हमले के बाद अमेरिका और फ्रांस आतंकवादी संगठन (इस्लामिक स्टेट) के खिलाफ़ ठोस कदम उठाने पर सहमत हो गए है। पेंटागन के प्रवक्ता पीटर कुक ने एक बयान में कहा,“ अमेरिका के रक्षा मंत्री एश कार्टर और फ्रांस के रक्षा मंत्री ज्यां-यवेस द्रियां ने फाेन पर एक दूसरे से बातचीत में कहा कि आईएस के खिलाफ अब ठोस कदम उठाने का समय आ गया हैं। उन्होंने आईएस के खिलाफ ठोस कदम उठाने पर सहमति जताते हुए कहा कि अमेरिका और फ्रांस की सेना को आईएस के खिलाफ एक निरंतर अभियान चलाना चाहिए।”
कार्टर ने दोहराया कि अमेरिका आईएस के खिलाफ लड़ाई में फ्रांस का समर्थन करने और उसका साथ देने को प्रतिबद्ध है। एक अमेरिकी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि फ्रांस आईएस के खिलाफ हवाई अभियान में अपनी भूमिका को तेज करने की घोषणा कर सकता है। दोनों देश खुफिया जानकारी साझा करने पर अधिक से अधिक सहयोग करने की घोषणा कर सकता है। पेरिस के हमलों से पहले फ्रांस ने कहा था कि उसका विमान वाहक पोत चार्ल्स द गॉल, मध्य-पूर्व के लिए तैनात किया जाएगा जो 18 नवंबर को पहुंचेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें