वांशिगटन 17 नवंबर, अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेनाओं ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएस) के सीरिया और इराक स्थित ठिकानों को निशाना बनाकर 23 हवाई हमले किये। अमेरिकी सेना की ओर से आज जारी बयान में बताया गया कि गठबंधन सेनाओं ने सीरिया के दस और इराक के तेरह शहरों में कल हमले किये।
बयान में बताया गया कि हमले में आईएस के पांच रणनीतिक ठिकाने और दो इमारतें ध्वस्त हो गये। अमरीकी रक्षा विभाग पेंटागन के प्रवक्ता ने बताया कि गठबंधन सेनाओं ने पूर्वी सीरिया में आईएस के 116 तेल के ट्रकों पर भी हवाई हमले किये। उन्होंने बताया कि ट्रकों पर उस समय हमले किये गये जब इनमें तेल भर कर इन्हें रवाना किया जाना था । गौरतलब है कि तेल की कालाबाजारी ही आईएस की आमदनी का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत है और अपने नियंत्रण वाले क्षेत्र में तेल उद्योग से वह सालाना 50 करोड़ डॉलर की कमाई करता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें