सद्भावना भजन संध्या वार्षिकोत्सव सम्पन्न
विदिषा-16 नवम्बर 2015/सर्वधर्म समभाव और साम्प्रदायिक सोहाद्र को समर्पित ढोलक मास्टर म्यूजिषियन सलीम भाई ने विगत 5 वर्षों की भांति इस वर्ष भी दीपावली पष्चात तृतीया तिथि पर स्थानीय बड़ी बजरिया स्थित जय काॅम्पलेक्स में ‘‘सदभावना भजन संध्या वार्षिक उत्सव‘‘ का सफल आयोजन किया। सबका मालिक एक तथा सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा थीम पर सम्पन्न यह कार्यक्रम देर रात तक जारी रहा। इस अवसर पर गिरिराज मण्डल के कलाकारों के साथ दूरदर्षन-आकाषवाणी कलाकार कपूर नागर, कमलेष तेलंग, अच्छे मियां, सूरज राजपूत सहित दिल्ली दूरदर्षन गायिका स्थानीय निकासा मोहल्ला निवासी नन्ही गायिका कुमारी सौम्या शर्मा के मधुर गीत ‘‘दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए’’ भारत माता को समर्पित करते हुए ‘‘ओ माँ’’ गीत गाया तो रास्ता चलते लोग भी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंच गए। सतपाड़ा निवासी घनष्याम महाराज ने शास्त्रीय पक्की धुन पर गीतों की प्रस्तुति दी। गिटार वादन नगर के जाने-माने संगीतकार रईस अहमद आजाद बेण्ड ने किया। इस अवसर पर एस.कुमार, छोटे उस्ताद, रायसेन से पधारे लाखनसिंह, प्रेम पटेल, रघुवीर महाराज, वहीं भोपाल से पधारीं आषा भारती की प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया। सद्भावना मंच की ओर से सलीम भाई ने आभार प्रदर्षन किया।
मीडिया कार्य क्षेत्र में कार्टूनों की महती भूमिका-कलेक्टर श्री ओझा
- राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ
राष्ट्रीय प्रेस दिवस 16 नवम्बर सोमवार को जनसम्पर्क विभाग के द्वारा ‘‘विचारों की अभिव्यक्ति के माध्यम के रूप में कार्टूनों एवं व्यंग्य चित्रों का प्रभाव व महत्व’’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया था।कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जालोरी गार्डन में आयोजित संगोष्ठी का सम्बोधित करते हुए कहा कि मीडिया कार्य क्षेत्र में कार्टूनों की महती भूमिका है। छोटा सा कार्टून हजार शब्दों को बयां कर देता है। सदियों से व्यंग्य और कार्टून का प्रयोग समाज को जागरूक करने और पथ से गुमराह होने वालो के लिए उपयोग में किया जाता रहा है। उन्होंने प्राचीन काल से आधुनिक काल में हुए इस विधा के परिवर्तनों को रेखांकित किया। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने संगोष्ठी में कहा कि कार्टून समाज के हर पहलू को व्यक्त करते है। उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि आज की लिखी बात कल इतिहास बन जाएगी। इतिहास बच्चों को पढ़ाया जाता है इस प्रकार परोक्ष रूप से आप उनके मार्गदर्शक बन सकते है। उन्होंने बाल्यकाल अवस्था में हुए कार्टून के प्रभाव को रेखांकित किया। कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता वरिष्ठ पत्रकार श्री बृजेन्द्र पांडे ने विचारो की अभिव्यक्ति में कार्टूनों की भूमिका, व्यंग्य चित्रों का प्रभाव पर विस्तृत प्रकाश डाला इसी प्रकार विदिशा प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री भरत राजपूत ने मीडियाबंधुओं को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई देते हुए इस प्रकार के आयोजन खण्ड मख्यालयों पर आयोजित करने की सलाह दी। कार्यक्रम को श्री अमित श्रीवास्तव और डाॅ शैलेन्द्र कटारिया ने भी सम्बोधित किया। आयोजन स्थल पर अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्र के अलावा इलेक्ट्राॅनिक, प्रिन्ट मीडिया के सम्माननीय पत्रकारगण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री वेदप्रकाश शर्मा ने किया। आयोजन के उद्धेश्यों को जिला जनसम्पर्क अधिकारी के द्वारा रेखांकित किया गया। कार्यक्रम उपरांत सभी ने सहभोज किया।
बहम्कुमारी ईष्वरीय विष्वविघालय का योग षिविर सम्पन।
गत दिवस स्थानीय सेवा भारती भवन श्रीकृष्ण कालोनी मे बहम्कुमारी ईष्वरीय विष्वविघालय का योग षिविर सह कार्यषाला सम्पन्न हुयी। कार्याषाला का विषय था त्यौहार क्यों मनाये जाते है। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तौरन सिंह दांगी पार्षद श्री मोहित चैबे बहम्कुमारी आश्रम की संचालिका बी.के. मनोरमा बहन डाॅ. ओपी चैबे( जिला गौसेवा प्रमुख), महंत श्री रामेष्वर दयाल चतुर्वेदी, बी.के. चिमनलाल महेष्वरी, वरिष्द पत्र.कार आर.के. वासुदेव, बी.के. सपना बहन एंव बम्बई से पधारी बी.के. रेणुु बहन उपस्थित थीं । ईष्वर सर्व षक्तिमान है, जीवन में ऊर्जा (ऐनर्जी) पाने के लिये राजयोग जरूरी है जिस प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिये योग जरूरी है उसी प्रकार ईष्वर से साक्षातकार करने के लिये राज योग जरूरी है। हम राज योग द्वारा ही ईष्वर को प्राप्त कर सकते है उक्त आषय के विचार बम्बई से आयी बी.के. रेणु बहन द्वारा व्यक्त किये गये । उनहोने कहा कि खुद में परिवर्तन करोगे तो संसार में परिवर्तन होगा । उन्होने कहा कि बहम्कुमारी ईष्वरीय विष्वविधालय गीता पाठषाला है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तौरण सिंह दांगी ने कहा की हमें अपना परलोक सुधारने के लिये राजयोग जरूर करना चाहिये क्योंकि राजयोग से हमें षंाति मिलेगी एंव ईष्वर का सानिघ्य प्राप्त होगा । श्री दांगी ने कहा कि सभी लोगो को राजयोग के माध्यम से ईष्वर की याद में योग(ध्यान) जरूर लगाना चाहिये क्योकि राजयोग खुषनुमा जीवन जिने की कला है। जिस प्रकार दीपक जलाने के लिये तेल की आवष्यकता होती है। उसी प्रकार हमारे जीवन को सुखमय बनाने के लिये ईष्वरीय ज्ञान की जरूरत होती है जो सिर्फ राजयोग द्वारा ही प्राप्त हो सकता है। बी.के. सपना बहन ने कहा कि प्रजापिता ब्रहम्कुमारी ईष्वरीय विष्वविधालय का उददेष्य है कि संपूर्ण संसार षंाति, सहयोग एंव प्रेम से रहे इसीलिये हमारा मंत्र है ‘ओम षंाति ’ । बी.के. सपना ने कहा की हमें अपने मन एंव दीमाग को स्वस्थय रखने के लिये ‘पीस आफॅ माईड’ चैनल जरूर देखना चाहिये। उन्होने कहा कि आप संासारिक काम करते हुये भी अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाने के लिये राजयोग से ईष्वरीय ज्ञान प्राप्त कर पुण्य कमा सकते है। इस षिविर को संबोधित करते हुये बी.कें. चिमनलाल महेष्वरी ने कहा कि हमें दीपावली एंव दषहरे पर रावण का वध नहीं करना चाहिये अपितु अपने अन्दर छुपेहुये रावण रूपी अंहकार एंव क्रोध का वध करना चाहिये एंव राजयोग द्वारा अपने जीवन को राम के समान षंात एंव सरल बनाना चाहिये । उन्होने कहा कि प्रिंसिपल रहते हुये मैनें बहुत से लोगो को ज्ञान दिया है परन्तु मुझे सच्चे ईष्वरीय ज्ञान की प्राप्ती ब्रहम्कुमारी ईष्वरीय विष्व विधालय से प्राप्त हुयी है। बी.के. मनोरमा बहन ने कहा कि हमारी संस्था को प्रजापिता ब्रहम्कुमारी ईष्वरीय विष्वविधालय कहते है क्योंकि हमें इस विष्व विधालय से ईष्वर के संबंध में ज्ञान प्राप्त होता है। इस संस्था में ईष्वर से साक्षातकार करने की विधी सिखाई जाती है। यहंा राजयोग सिखया जाता है जो सब योगों का राजा है। राजयोग का मतलब आत्मा को परमात्मा से जोडना होता है अतः हम इस संस्था से षिक्षा प्राप्त कर ईष्वर से जुडे़ं । अंत में पार्षद श्री मोहित चैबे ने सभी षिविरार्थियों का आभार व्यक्त किया एंव सभी को दीपावली की षुभकामनायें दीं। कार्यक्रम में प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री भरत राजपूत , श्री मनोज कटारे, श्री जितेन्द्र किरार, श्री राहुल जालोरी, श्री राजबहादुर गौतम , श्री मनोज परिहार, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री विवेक ठाकुर आदि का विषेष योगदान रहा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें