कुपोषण से जंग सुपोषण के संग सुपोषण के उद्धेश्यों की पूर्ति स्वच्छता से संभव
कुपोषण से जंग सुपोषण के संग पर एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आज जिला पंचायत के सभागार कक्ष में आयोजन किया गया था। जिला पंचायत के सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्र ने कार्यशाला में शामिल महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अमले से कहा कि स्वच्छता से हम अनेक उद्धेश्यों की प्राप्ति कर सकते है। कुपोषण होने में कही ना कही स्वच्छता की अनदेखी शामिल रहती है। उन्होंने ग्रामों में स्वच्छता के लिए क्रियान्वित प्रयासों की जानकारी ग्रामीणजनों को देने का आग्रह किया। स्वच्छता संबंधी जानकारी खासकर महिलाओं को मुख्यतः दी जाए। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में शौचालय बनवाओं और 12 हजार रूपए का इनाम पाओ। इसके पीछे की मंशा को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि व्यवहार परिवर्तन से ग्रामीण परिवेश को स्वच्छ रखने में सार्थक सिद्ध हो सकती है। जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ श्री भूपेश गुप्ता ने शारीरिक स्वच्छता को अति महत्वपूर्ण बताते हुए शारीरिक अस्वच्छता से होने वाले नुकसानों का उनके द्वारा उदाहरणों सहित जानकारियां प्रस्तुत की गई। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र सुंदरियाल ने कुपोषण के प्रमुख कारण को रेखांकित करते हुए उनके बचाव उपाय पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सुपोषण के उद्धेश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि चिन्हांकित अतिकम वजन के बच्चों को समुदाय की निगरानी में पोषण प्रबंधन, माता-पिता को स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर को सुधराने हेतु परामर्श देकर उनके व्यवहार में परिवर्तन लाना, समुदाय को ग्राम में अतिकम वजन के बच्चों हेतु कार्ययोजना बनाने एवं क्रियान्वयन हेतु सक्षम बनाना और कुपोषण मुक्त ग्राम के लिए समुदाय को जागरूक कर उनका सहयोग लिया जाए। उनके द्वारा टारगेट कन्वर्जेन्ट एप्रोच, सुपोषण के मुख्य हस्तक्षेप, अभियान का आयोजन, ग्रामों में रणनीति, गतिविधियां, उत्तरदायित्व एवं समय सीमा में क्रियान्वयन के उद्धेश्यों को भी रेखांकित किया। डाॅ सोनकर ने कुपोषण से निजात दिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग का अमला किन-किन बातो का विशेष ध्यान रखें से अवगत कराया वही कार्यशाला में पावर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम
सुपोषण अंतर्गत परियोजनावार आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं दो पोषण मित्र टीम के सदस्यों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा कि जानकारी देते हुए श्री सुंदरियाल ने बताया कि प्रत्येक परियोजना स्तर पर प्रशिक्षण देने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है इसके लिए तिथिवार कार्यक्रम जारी किया जा चुका है वही प्रशिक्षण प्रभारी और मास्टर टेªनर्स नियुक्त किए जा चुके है। नवम्बर माह में आयोजित होने वाले उक्त प्रशिक्षण तहत कुरवाई, सिरांेज, लटेरी, ग्यारसपुर और बासौदा की दोनो परियोजना सहित प्रत्येक के लिए क्रमशः दो-दो दिवसीय प्रशिक्षण 20 एवं 21 नवम्बर को आयोजित किया गया है। इसके अलावा फील्ड कार्य से भी प्रशिक्षित किया जाएगा। उक्त कार्य 22 से 25 नवम्बर तक पूर्व उल्लेखित परियोजना में आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार नटेरन एवं विदिशा शहरी एवं ग्रामीण परियोजना में 22 एवं 23 नवम्बर को तथा फील्ड कार्य संबंधी प्रशिक्षण 24 से 27 तक आयोजित किया गया है।
जनसुनवाई कार्यक्रम में 120 आवेदन प्राप्त हुए
कलेक्टर श्री एमबी ओझा के मार्गदर्शन में आज आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 120 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किए। संयुक्त कलेक्टर श्रीमती माधवी नागेन्द्र के द्वारा 40 आवेदनों का निराकरण किया गया है और शेष लंबित आवेदन संबंधित विभागों के अधिकारियों को समय सीमा में कार्यवाही करने हेतु प्रेषित किए गए है। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में तहसीलदार श्री रविशंकर राय समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
प्रतिभा चयन कार्यक्रम 19 को
सिंहस्थ 2016 के पूर्व संस्कृतिक विभाग द्वारा आयोजित प्रदेशव्यापी प्रतिभाखोज योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतिभा चयन कार्यक्रम का आयोजन 19 नवम्बर को किया गया है। उक्त कार्यक्रम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एमएलबी विदिशा में प्रातः 10 बजे से सायं पांच बजे तक आयोजित किया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चन्द्रमोहन मिश्र ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय प्रतिभा चयन कार्यक्रम मेें मुख्य रूप से नृत्य, संगीत, साहित्य, चित्रकला एवं शिल्पकला विधा में आयोजित की गई है। उक्त विधा के लगभग 60 प्रतिभागी प्रतिभा चयन कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने जिले के समस्त कला एवं संगीतप्रेमियों से आग्र्रह किया कि वे कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करें।
लटेरी के ग्रामों का भ्रमण आज
ग्रामीणजनों की मूलभूत समस्याओं से अवगत होने और उन्हें शासकीय योजनाओं की जानकारी देने के उद्धेश्य से सभी विभागों के जिलाधिकारी 18 नवम्बर को लटेरी के ग्रामों का भ्रमण करेंगे। कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार सभी अधिकारी लटेरी विकासखण्ड के ग्राम पठेराचाडूं में प्रातः 11 बजे उपस्थित होकर ग्रामवासियों की समस्याओं से अवगत होकर निराकरण की पहल करंेगे। इसके पश्चात् ग्राम चांदबड़, मूडरारतनशी और सावनखेडी ग्राम का भ्रमण करेंगे। कलेक्टर श्री ओझा ने समस्त विभागों के अधिकारियों को हिदायत देते हुए उनसे कहा है कि वे समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें और विभागीय योजनाओं पर आधारित फोल्डरों का वितरण ग्रामीणजनों को करें। उन्होंने स्वास्थ्य एवं पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे भ्रमण ग्रामों में उपचार केम्पों का भी आयोजन करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें