सोयाबीन गेंहू से अब काम नही चलेगा-कलेक्टर श्री ओझा
सिरोंज विधायक श्री गोवर्धन उपाध्याय और कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आज लटेरी विकासखण्ड के ग्राम पठेराचांडू, चांदबड़, मूडरारतनशी और सावनखेडी का भ्रमण कर ग्रामीणजनों की मूलभूत समस्याओं से अवगत हुए और उनके निराकरण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने भ्रमण के दौरान किसानों से कहा कि अब सोयाबीन गेहूं से काम नही चलेगा। किसानों को उद्यानिकी और पशुपालन की ओर ध्यान देना होगा। राज्य सरकार द्वारा जिले में उद्यानिकी फसलों के साथ-साथ उन्नत पशुपालन के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है। विभिन्न योजनाओं के तहत अनुदान पर हितग्राही उद्यानिकी एवं पशुपालन की योजनाओं का लाभ लेकर अतिरिक्त आमदनी के स्त्रोत बढ़ा सकते है। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिन किसानों की फसलें अतिवर्षा, कम उत्पादन से प्रभावित हुई है उनका सर्वे पूर्व मेें कराया जा चुका है राज्य सरकार द्वारा जिले को राहत राशि उपलब्ध कराई गई है जो पीडि़त किसानोें के बैंक खातो में जमा करने की कार्यवाही क्रियान्वित है। उन्हेें शीघ्र ही बीमा राशि भी दिलाई जाएगी। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि ग्रामों के ऐसे मजदूर जो बीपीएल श्रेणी में नही आते है उन सभी के श्रम विभाग द्वारा कार्ड बनाएं जाएंगे ताकि उन्हें राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा के तहत एक रूपए किलो गेहूं के मान की पर्ची परिवार संख्या के आधार पर जारी की जाए। विधायक श्री उपाध्याय और कलेक्टर श्री ओझा ने ग्राम सावनखेडी में 40 हजार की लागत से नवनिर्मित ई-कक्ष का लोकार्पण किया। यहां बिजली बिलो के संबंध में प्राप्त शिकायतों के निराकरण हेतु विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को दिए। ग्रामवासियोें के द्वारा शौचालय निर्माण की मांग को प्रोत्साहित करते हुए कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि शीघ्र ही शौचालय निर्माण कार्य पंचायत के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शासन की मंशा है कि शौचालय का निर्माण करे और 12 हजार रूपए की राशि इनाम मंे पाएं। उन्होंने जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ श्री भूपेश गुप्ता को निर्देश दिए कि जिन हितग्राहियों के द्वारा शौचालय निर्माण कराए जाने की मांग की गई है उनके घरों में सर्वोच्च प्राथमिकता से शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण किया जाए। इस दौरान बतलाया गया कि ग्राम के 293 परिवार शौचालय निर्माण के लिए पात्रताधारी है। पात्रताधारी हितग्राहियों की सूची पंचायत एवं स्कूल के भवन पर चस्पा की जाएगी। ग्राम पठेराचांडू पांच आंगनबाडी केन्द्र संचालित है किन्तु चार आंगनबाडी केन्द्र निजी भवनों में संचालित हो रहे है इसी प्रकार ग्राम की प्राथमिक शाला भवन जर्जर हो गया है और नवीन मीडिल भवन तथा नालो पर स्टाॅफ डेम बनाएं जाने की मांग ग्राम के सरपंच द्वारा रखी गई। कलेक्टर श्री ओझा ने ग्राम के सरपंच को आश्वस्त कराते हुए बताया कि स्कूल में अतिरिक्त कक्षो का निर्माण कार्य आंगनबाडी संचालन हेतु किया जाएगा। उन्होंने मीडिल भवन हेतु इसी वर्ष निर्माण कार्य प्रारंभ कराने की बात कही। इसी प्रकार नालो पर स्टाॅफ डेम निर्माण हेतु स्थलो का चिन्हांकन करने के निर्देश जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को दिए। ग्राम वांजना डोंगरी के आदिवासी मोहल्ले में आदिम जाति कल्याण विभाग के माध्यम से बिजली आपूर्ति के कार्य शीघ्र कराए जाने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार वापना तक पहुंच मार्ग के लिए ग्रेवल रोड जिला पंचायत के माध्यम से स्वीकृत कराए जाने का आश्वासन दिया गया। ग्रामवासियों द्वारा बतलाया गया कि चक्क वांजना का प्रायमरी स्कूल विगत कई सप्ताह से खुल नही रहा। कलेक्टर श्री ओझा ने संबंधित शिक्षक पर कार्यवाही करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। विधायक श्री उपाध्याय ने यहां ग्राम की रामजानकी कीर्तन मण्डल को पांच हजार रूपए और चार हितग्राहियों को क्रमशः दो-दो हजार रूपए की आर्थिक सहायता विधायकनिधि से देने की घोषणा की। विधायक श्री उपाध्याय ने कहा कि पठेराचांडू में डेयरी व्यवसाय की अपार संभावना है अतः यहां अधिक से अधिक प्रकरण डेयरी के तैयार कर हितग्राहियों को बैंको के माध्यम से वित्त पोषण की कार्यवाही शीघ्र की जाए। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने कहा कि जिले का सीमावर्ती ग्राम पठेराचांडू में ग्राम रक्षा समितियों का गठन किया जाए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि दो दिवस के भीतर उक्त कार्य किया जाए। पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने ग्राम रक्षा समितियों के उद्धेश्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि गांव का झगड़ा गांव में ही हल हो सकें इस कार्य में ग्राम रक्षा समितियों की महती भूमिका होती है। भ्रमण के दौरान स्थानीय एसडीएम श्री विवेक कुमार रघुवंशी, एसडीओपी श्री समाधिया सहित विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, जनपद अध्यक्ष एवं ग्रामीणजन मौजूद थे।
अनुपस्थित 15 को शोकाॅज नोटिस
अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के द्वारा आज कलेक्टेªट एवं जिला पंचायत की विभिन्न शाखाओं का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए 15 अधिकारी, कर्मचारियों को उनके द्वारा शोकाॅज नोटिस जारी किए गए है। संबंधितों से तीन दिवस के भीतर जबाव प्रस्तुत करने की हिदायत दी गई है अन्यथा उनके खिलाफ एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें