नयी दिल्ली , 30 दिसंबर, राजधानी में दो दिन बाद शुरु होने जा रही सम-विषम कार नंबर योजना के दौरान यात्रियों की भीड़ को ढोने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल रोजाना 365 अतिरिक्त फेरे लगाएगी। दिल्ली मेट्रो रेल निगम ( डीएमआरसी) के प्रवक्ता ने बताया कि सम-विषम योजना के प्रायोगिक परीक्षण के 15 दिनों में कुल 198 मेट्रो गाड़ियों की सेवा ली जाएगी। इस दौरान इन गाड़ियों के रोजाना 365 अतिरिक्त फेरे यानी कुल 3192 फेरे होगें जबकि मौजूदा समय मेट्रेा रेल एक दिन में कुल 2827 फेरे लगाती है।
यह योजना पहली जनवरी से 15 जनवरी तक लागू की जा रही है। प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेनो की संख्या और फेरे बढ़ाए जाने के साथ ही इस दौरान मेट्रो रेल स्टेशनों पर सुरक्षा गार्ड, ग्राहक सेवा केन्द्रों के कर्मचारियों और टिकट खिड़कियों पर अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती भी की जाएगी। रेलवे पटरियों और स्टेशनों की कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके की कहीं भी भीड़ के कारण कोई असमान्य स्थिति उत्पन्न नहीं हो जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें