पटना, 30 दिसम्बर, बिहार में महागठबंधन सरकार की अहम सहयोगी जनता दल यूनाईटेड(जदयू) ने आज कहा कि किसी राज्य में दो-चार आपराधिक घटनाओं को यदि जंगलराज का मापदंड मान लिया जाये तो बिहार से चार गुणा अधिक ऐसी घटनायें भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) शासित राज्यों में हो रही हैं ,तो वहां कौन सा राज कहा जायेगा।
प्रदेश जदयू प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव ने यहां कहा कि बिहार में छिटपुट आपराधिक घटनायें तो उन दिनों भी घटती थीं जब प्रदेश में जदयू-भाजपा गठबंधन की सरकार थी लेकिन उस समय इतनी हायतौबा नहीं मचायी गयी । पिछले कुछ दिनों में घटी आपराधिक घटनाओं को लेकर भाजपा के नेता दिल्ली से लेकर पटना तक हाय-तौबा मचा रहे हैं और जानबूझ कर ऐसा वातावरण बनाया जा रहा है जिससे बिहार की छवि खराब हो जाये।
डॉ यादव ने कहा कि महागठबंधन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदेश में कानून का राज स्थापित करना रहा है और जहां कहीं भी आपराधिक घटनायें हुईं वहां पुलिस ने सख्ती के साथ कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि बिहार को बदनाम करने की भाजपा की साजिश कामयाब नहीं हो पायेगी और प्रदेश में कानून का राज भी रहेगा और चहुंमुखी विकास भी होगा। उन्होंने कहा कि देश की जनता सब समझ रही है और आगामी चुनावों में भी भाजपा को कड़ी सजा देगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें