पटना 30 दिसम्बर, जनता दल यूनाईटेड(जदयू)ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर महागठबंधन की एकता में दरार डालने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि वह अपना भ्रम दूर कर लें क्योंकि महागठबंधन के नेताओं के बीच कोई गलतफहमी नहीं पैदा होने वाली है। जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं विधान परिषद सदस्य संजय सिंह ने यहां कहा कि श्री नीतीश कुमार बेतहरीन मुख्यमंत्री थे,हैं और रहेंगे। उन्होंने कहा कि श्री कुमार को किसी से प्रमाणपत्र की जरुरत नहीं है।
उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के प्रदेश की कानून-व्यवस्था संबंधी बयान को लेकर कहा कि उनके सुझाव का स्वागत है लेकिन श्री कुमार विकास पुरुष हैं और जिस परिस्थिति से उन्होंने बिहार को बाहर निकाला है उसे देश और दुनिया जानती है,समझती है । उन्होंने कहा कि श्री मोदी श्री यादव के बयान को तोड़मरोड़ कर प्रस्तुत करने का प्रयाास कर रहे हैं लेकिन वह अपना भ्रम दूर कर लें क्यों कि उनके प्रयासों से महागठबंधन में कोई दरार नहीं पड़ने वाली। उन्होंने कहा कि श्री मोदी इन दिनों ऐसी खबरें प्लांट करवा कर रहे हैं कि उन्हें केन्द्र में शीघ्र ही मंत्री बना दिया जायेगा लेकिन दिल्ली में उनकी दाल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें