कोल्हापुर, 30 दिसंबर, वामपंथी नेता गोविंद पंसारे हत्या मामले को मजिस्ट्रेट अदालत ने आज सत्र अदालत में स्थानांतरित कर दिया। इस मामले में गिरफ्तार संदिग्ध आरोपी समीर गायकवाड 28 सितंबर से कलंब जिला केन्द्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में है। अदालत ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए गायकवाड़ को उसके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किए जाने की सूचना देने के बाद इस मामले को सत्र अदालत में स्थानांतरित कर दिया। हाल ही में 18 दिसंबर को प्रथम श्रेणी के न्यायिक मजिस्ट्रेट आर डी डांगे ने गायकवाड को 11 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। उस समय गायकवाड को सुरक्षा कारणों से अदालत में पेश नहीं किया गया था। मजिस्ट्रेट वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए गायकवाड से बात करना चाहते थे लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण बात नहीं हो पायी थी।
आज भी जेल अधिकारियों ने गायकवाड को अदालत में पेश नहीं किया लेकिन वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए मजिस्ट्रेट ने आरोपी को बताया कि उसके खिलाफ 14 दिसंबर को आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है इसलिए वह इस मामले को सत्र अदालत में भेज रहे हैं। उन्होंने आरोपी को बताया कि 13 जनवरी को अगली सुनवाई सत्र अदालत में होगी और उसे वहां उपस्थित होना है। मजिस्ट्रेट ने आरोपी को यह भी बताया कि अदालत जेल अधिकारियों को उसे सत्र अदालत में पेश करने के लिए पत्र देगी। उन्होंने यह भी बताया कि आरोप पत्र की एक प्रति बचाव पक्ष के वकील को दी गई है। पुलिस ने गायकवाड को हिरासत में लिये जाने के 90 दिन पूरे होने पर 14 दिसंबर को आरोप पत्र दाखिल किया था। गौरतलब है कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता गोविंद पंसारे और उनकी पत्नी उमा पर 16 फरवरी को गोली चलायी गयी थी। श्री पंसारे की बाद में अस्पताल में मृत्यु हो गयी जबकि उनकी पत्नी बच गयी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें