लालू के बयान से बिहार में सियासी पारा गर्म - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 30 दिसंबर 2015

लालू के बयान से बिहार में सियासी पारा गर्म

political-mercury-high-in-birar-from-laloo-is-statement
पटना 30 दिसम्बर, बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर राष्ट्रीय जनता दल:राजद: के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बयान ने राज्य में सियासी पारा को गर्म कर दिया है और विपक्ष को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करने का मौका दे दिया है । बिहार के एक पूर्व पुलिस महानिदेशक :डीजीपी: के कार्यकाल के दौरान पुलिस बल का मनोबल गिरने संबंधी राजद अध्यक्ष श्री यादव का बयान और कानून व्यवस्था को लेकर दी गयी उनकी नसीहत सहयोगी जनता दल यूनाइटेड :जदयू: को भी रास नही आ रहा है। वहीं विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी :भाजपा:, लोक जनशक्ति पार्टी :लोजपा:, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा :हम: और जन अधिकार पार्टी :जाप: को श्री यादव के बयान के कारण मुख्यमंत्री श्री कुमार पर हमला करने का मौका मिल गया है । जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कानून व्यवस्था को लेकर राजद अध्यक्ष श्री यादव की सलाह के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि सुझाव का स्वागत है लेकिन मुख्यमंत्री को किसी के निर्देश की जरूरत नहीं होती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार्यदक्षता किसी से छुपी नहीं है। सबकों मालूम है कि श्री कुमार ने बिहार को किस दौर से बाहर निकाला है।

जदयू प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने राजद अध्यक्ष श्री यादव के बयान के बारे में पूछे जाने पर कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर सलाह देने का अधिकार किसी को भी है लेकिन पूरा देश जानता है कि सामाजिक जकड़न वाले राज्य बिहार में कानून का राज स्थापित होने का एहसास कराने वाले नेता श्री नीतीश कुमार ही है । उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था पर पूरा देश नीतीश कुमार से सीखता है। श्री कुमार ने दस साल में कानून का राज स्थापित किया और पुलिस का मनोबल ऊंचा उठाया है। उन्हें सिखाने की पात्रता किसी के पास नहीं है। जदयू प्रवक्ता ने कहा कि हाल में अपराध की जो घटनाएं हुयी है वह दुखद तथा सरकार के लिये एक चुनौती है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपराधियों पर कार्रवाई के लिये पुलिस को खुली छूट दे रखी है । सरकार की नीति स्पष्ट है कि अपराधियों के खिलाफ सख्ती से पेश आया जाये और चाहे अपराधी कितना भी रसूख वाला क्यों न हो उसे बख्शा न जाये । कानून का राज बनाये रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है । भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में अपराध की बढ़ी घटनाओं पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नसीहत देकर श्री यादव ने साबित कर दिया है कि वे ..सुपर सीएम .. है ।साथ ही श्री यादव ने यह बताने की कोशिश की है कि बढ़े अपराध के लिये श्री कुमार ही जिम्मेवार है क्योंकि गृह विभाग उनके पास है । उन्होंने कहा कि श्री यादव ने श्री कुमार को घेरते हुए कहा है कि प्रदेश में जेल अपराधियों की ट्रेजरी बन गया है और वहां का जैमर फेल रहता है । 

श्री मोदी ने कहा कि श्री यादव यह कहना चाह रहे है कि जेलों का जैमर नही बल्कि श्री कुमार ही फेल हो गये है । आम लोगों से रंगदारी की धमकी और अपराधिक घटनाओं की सूचना मांग कर श्री यादव ने यह जता दिया है कि मुख्यमंत्री श्री कुमार कुछ नही कर सकते है और सरकार का वास्तिवक रिमोट उनके हाथ में ही है । यदि बिहार में व्यवसायियों , इंजीनियरों , डाक्टरों , बैकरो को सुरक्षा चाहिए तो उन्हें श्री यादव की शरण में आना होगा और वे ही उन्हें अभयदान दे सकते है । भाजपा नेता ने कहा कि लालू –राबड़ी के शासन काल में जिस तरह से अपहरण और फिरौती के मामलों का निपटारा मुख्यमंत्री आवास में होता था उसी तरह अब फिर से ऐसे मामलों का निपटारा श्री यादव अपने आवास से करना चाहते है । उन्होंने कहा कि चार वर्ष पूर्व रणवीर सेना के प्रमुख ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या के बाद उपद्रवियों पर कार्रवाई नहीं होने से पुलिस का मनोबल गिरने का आरोप लगाकर श्री यादव ने श्री कुमार पर ही निशाना साधा है । तत्कालीन डीजीपी अभयानंद को कार्रवाई करने से श्री नीतीश कुमार ने ही रोका था । उन्होंने कहा कि श्री यादव यह बताने की कोशिश कर रहे है कि श्री कुमार ने ही पुलिस का मनोबल गिराया था । श्री मोदी ने कहा कि जिलों में लुंज पुंज पुलिस अफसरों की तैनाती को लेकर भी श्री यादव ने श्री कुमार को घेरा है और उन्हें यह एहसास कराया है कि वे चौदह मंत्रियों के जबकि खुद सोलह मंत्रियों के सुपर सीएम है । उन्होंने कहा कि श्री यादव अब यह भूल गये है कि पिछले ढाई साल से वे भी सरकार में है और वर्तमान में भारी बहुमत के साथ गठबंधन की सरकार चल रही है । यदि पुलिस का मनोबल गिरा हुआ है और जिलों में लुंज पुंज अफसर तैनात है तो इसके लिये वे भी जिम्मेवार है । उन्हें यह बताना चाहिए कि अपराधी एक बार फिर बिल से बाहर आ गये है और काबिल अफसर बैरक में चले गये है तो इसके लिये जवाबदेह कौन है । 

लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव डा0 सत्यानंद शर्मा ने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव न तो बिहार के मुख्यमंत्री है और न ही डीजीपी लेकिन जिस तरह से वह लोगों से धमकी मिलने पर उन्हें फोन करने की बात कह रहे है उससे लगता है कि वह न सिर्फ सरकार बल्कि अपराधियों को भी अपने नियंत्रण में रखे हुए हैं । उन्होंने कहा कि श्री यादव ने पूर्व डीजीपी के बहाने श्री कुमार पर ही निशाना साधा है और यह बता दिया है कि पुलिस का मनोबल गिराने के लिए श्री कुमार ही जिम्मेवार हैं । हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि 'जहां कमबख्त मालिक हो, वहां फरियाद क्या करना'। उन्होंने कहा कि श्री यादव ने अपराधियों से धमकी मिलने पर आम लोगों को इसकी सूचना उन्हें फोन पर देने की बात कह कर यह संदेश दिया है कि जिस तरह से पहले उनके राज में अपहरण के मामलों के निपटारे के लिए उनके घर पर सौदेबाजी होती थी उसी तरह अब फिर से इन सब के लिए उनके घर का दरवाजा खुला रहेगा । श्री मांझी ने कहा कि चुनाव से पूर्व ही उन्होंने राज्य की जनता को अगाह कर दिया था कि महागठबंधन को वोट देने से राज्य में अपराध की घटनाएं बढ़ेगी । मुख्यमंत्री श्री कुमार लाचार बने हुए है और उनकी कोई नहीं सुन रहा है । उन्होंने प्रधानमंत्री और केन्द्रीय गृहमंत्री से बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर हस्तक्षेप करने की मांग की । 

जाप के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि राजद अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षकों को स्वतंत्र रुप से काम करने की आजादी देने को कहा है , इससे स्पष्ट होता है कि इन अधिकारियों को काम करने की छूट नहीं है। श्री कुमार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि अधिकारियों पर अंकुश क्यों और किसके इशारे पर लगाया गया है। सांसद ने कहा कि इसी तरह बिहार के एक पूर्व पुलिस महानिदेशक पर भी राजद अध्यक्ष ने सवालिया निशान खड़ा किया है जो श्री कुमार की पिछली सरकार की पसंद थे । उन्होंने कहा कि जिस सरकार में राजद शामिल है ,उसी के नेतृत्व पर श्री यादव सवाल उठा रहे हैं। इसका मतलब मुख्यमंत्री पर उन्हें (श्री यादव) भरोसा नहीं रह गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: