दरभंगा 30 दिसम्बर, पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने लगातार तीसरी बार जीत लिया है। लीग आधार पर खेली गयी इस 14 दिवसीय प्रतियोगिता की शुरूआत से ही वी़ बी.एस पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने अपनी ख्याति के अनुरूप खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया और शीर्ष पर रहते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने आज अपने अंतिम मैच में फकीर मोहन विश्वविद्यालय को 97 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्वांचल विश्वविद्यालय की टीम निर्धारित 40 वें ओवर के चौथी गेंद पर 229 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। पूर्वांचल विवि की ओर से आशुतोष ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 74 रन बनाये और अपनी पारी के दौरान उसने 10 चौके के अलावा एक जबर्दस्त छक्का भी लगाया। आशुतोष के अलावा राहुल यादव ने भी 46 रनों की आकर्षक पारी खेली।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 229 रन के जवाब में खेलने उतरी फकीर मोहन विश्वविद्यालय की टीम महज 132 पर सिमट गयी। पूर्वांचल टीम के गेंदबाजों के आगे फकीर मोहन विश्वविद्यालय के बल्लेबाज असहाय नजर आये और टीम के विकेट थोड़े-थोड़े अंतराल पर लगातार गिरते रहे। अंतत: पूरी टीम 132 के मामूली स्कोर पर ढेर हो गयी। पूर्वांचल की ओर से सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। चौदह दिवसीय प्रतियोगिता पूर्वोत्तर क्षेत्र के 11 राज्यों की 44 टीमों ने हिस्सा लिया। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति डा.साकेत कुशवाहा ने विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की। इस मौके पर विश्वविद्यालय के प्रो-चांसलर और बिहार क्रिकेट एसोसियेशन के उपाध्यक्ष सैय्यद मुमताजउद्दीन अहमद और नीरज सिंह भी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें