कोट्टायम, 30 दिसंबर (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कहा कि जिन लाेगों ने विज्ञान, सूचना एवं तकनीक पर जोर देने के कारण पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आलोचना की और उन्हें निशाना बनाया, वे गलत साबित हुए। श्रीमती गांधी ने केरल के पंपाडी में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी संस्थान(आरआईटी) के साल भर चलने वाले रजत जयंती समारोह का उद्घाटन करने के बाद कहा, “यह श्री गांधी का समय था, जब भारत ने कंप्यूटर एवं दूरसंचार के क्षेत्र में प्रवेश किया और बाद में सूचना तकनीक क्षेत्र में देश के अग्रणी बनने से उनका सपना पूरा हो गया। उनके लिए तकनीक व्यक्ति से अधिक महत्वपूर्ण था। यह सामाजिक सुधार एवं सशक्तिकरण का साधन था। इसीलिये उन्होंने पेयजल, दूरसंचार एवं शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी मिशनों की शुरुआत की।”
श्रीमती गांधी ने कहा कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले राजीव के लिए तकनीक सिर्फ हार्डवेयर से ही जुड़ा हुआ नहीं था। यह सॉफ्टवेयर से भी जुड़ा हुआ था। वह हमारी परंपराओं एवं रीति-रिवाजों के प्रति जागरूक थे और वह उसका सम्मान भी करते थे लेकिन वह आधुनिक और प्रगतिशील सोच को बढावा देने की भी वकालत करते थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें