बीजिंग ,12 जनवरी, चीन में एक स्थानीय अदालत ने पूर्व जनसुरक्षा उपमंत्री ली डोंगशेंग को भ्रष्टाचार के आरोप में दोषी पाये जाने के बाद 15 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। एक स्थानीय टीवी चैनल ने आज बताया कि पूर्वोत्तर शहर तिआंजिन स्थित अदालत में ली के खिलाफ मुकदमा चल रहा था। उन पर 1996 से 2013 के बीच मंत्री रहते हुए पद और शक्ति का दुरुपयोग कर करीब 35 लाख डॉलर की धांधली करने का आरोप लगा था।
उल्लेखनीय है कि ली का अपदस्थ चीनी सुरक्षा मंत्री झोउ योंगकांग के साथ संबंध था जिन्हें चीन के 70 वर्षों के इतिहास में सबसे बड़े भ्रष्टाचार में शामिल होने का दोषी पाये जाने के बाद गत जून में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गयी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें