नयी दिल्ली, 12 जनवरी, नौ राज्यों की 12 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए 13 फरवरी को मतदान होगा। चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश तथा कर्नाटक की तीन-तीन सीटें तथा बिहार , कर्नाटक, पंजाब , तेलंगाना, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और त्रिपुरा की एक-एक सीट के लिए आज चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा की । इन सीटों के मतदान के लिए अधिसूचना 20 जनवरी को जारी होगी। नामांकन भरने की अंतिम तारीख 27 जनवरी है तथा नामांकन पत्रों की जांच 28 तारीख को की जायेगी। नामांकन 31 जनवरी तक वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 13 फरवरी को होगा तथा मतों की गिनती 16 फरवरी को होगी ।
जिन सीटों के लिए चुनाव होने हैं उनके नाम इस प्रकार हैं, मुजफ्फरनगर, देवबंद तथा बीकापुर (तीनों उत्तर प्रदेश) नारायण खेड (तेलंगाना) मैहर (मध्यप्रदेश) पालघर( महाराष्ट्र) खडूर साहब(पंजाब ) बीदर, हेब्बल तथा देवदुर्ग( कर्नाटक) अमरपुर( त्रिपुरा) तथा हरलाखी(बिहार) । इनमें पालघर तथा देवदुर्ग सुरक्षित सीट हैं । महाराष्ट्र में मतदाता सूची 16 जनवरी को प्रकाशित होगी जबकि बिहार तथा तेलंगाना की एक- एक सीट के लिए मतदान मौजूदा मतदाता सूची से ही होगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें