केन्द्रीय मंत्री के आगमन एवं कार्यकारिणी गठन को लेकर जिला भाजपाध्यक्ष ने ली सभी मंडलाध्यक्षों की बैठक
झाबुआ ---जिला भाजपा अध्यक्ष दौलत भावसार द्वारा मंगलवार को जिले के सभी मंडल अध्यक्षों की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में जानकारी देते हुए श्री भावसार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुसार प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में एक एक केन्द्रीय मंत्री भ्रमण करके शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा कर जनता को योजनाओं का लाभ मिलने के बारे में समीक्षा के साथ ही पार्टी संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से भी मिलेगें । इसी कडी में केन्द्रीय अजजा मंत्री मनसुखभाई वसावा 16 जनवरी की सायंकाल झाबुआ पहूंच रहे है । तथा उनके द्वारा 17 जनवरी को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया जावेगा । केन्द्रीय मंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों से चर्चा की गई । इस अवसर पर भाजपा महामंत्री प्रवीण सुराणा, राजू डामोर, कल्याणसिंह डामोर, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी के अलावा रानापुर मंडल अध्यक्ष सूरसिंह हटिला, झाबुआ नगर मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा, झाबुआ गा्रमीण मंडल अध्यक्ष हरु भूरिया, कल्याणपुरा मंडल अध्यक्ष भूरुभाई, मेघनगर मंडल अध्यक्ष मुकेश मेहता, रामा मंडल अध्यक्ष बापू भूरिया, थांदला मंडल अध्यक्ष बंटी डामोर, खवासा मंडल अध्यक्ष रमेष बारिया, रायपुरिया मंडल अध्यक्ष अजमेरसिंह भूरिया तथा पेंटलावद मंडल अध्यक्ष शंकरलाल राठौर उपस्थित थे । भाजपा के सभी नवनियुक्त मंडलाध्यक्षों को शुभकामनायें देते हुए श्री भावसार ने भाजपा को जनजन तक पहूंचानें के लिये अपनी सक्रिय भूमिका निर्वाह करने तथा प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ पहूंचाने के लिये वातावरण बनाने का आव्हान करते हुए निर्देशित किया कि सभी मंडलों में कार्यकारिणी के गठन के लिये प्रस्तावित नामों की सूची उन्हे 17 जनवरी तक अनिवार्य रूप से अनुमोदनार्थ एवं अनुसंशा के लिये प्रस्तुत कर देवें ताकि पूरे जिले में मंडलस्तरीय पदाधिकारियों कार्यकारिणी के गठन की कार्यवाही हो सकें । श्री भावसार ने सभी को खुलेमन से भाजपा के लिये कार्य करने का आव्हान भी किया
आतंकवाद के विरोध में युवा दिवस पर भाजयुमों ने बनाई मानवश्रृंखला
झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार विवेकानंद जी के जन्मतिथि पर युवा दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय राजवाडा चैक पर मानव श्रृंखला बना कर आतंकवाद के विरोध में भाजपा एवं भाजयुमो के पदाधिकारियों द्वारा मानव श्रृंखला बना कर पठानकोट एयरबेस के आतंकी हमले का विरोध दर्ज कराया गया । भाजयुमों के दिलीप कुश्वाह द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार पूरे प्रदेश के 56 संगठनात्मक जिलों में विवेकानंद जी के जयंती के अवसर पर मानव श्रृंखला बना कर आतंकवाद का विरोध प्रकट किया गया । स्थानीय राजवाडा चैक पर आयोजित इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में जिला भाजपा अध्यक्ष दौलत भावसार, उपाध्यक्ष मनोहर सेठिया,राजेन्द्र सोनी, कल्याणसिंह डामोरा,लक्ष्मण नायक, बिट्टू यादव, भाजयुमो जिलाध्यक्ष भानु भूरिया, दिलीपकुष्वाह, मांगीलाल भूरिया, हरू भूरिया, नीतिराजसिंह, बापू भूरिया सहित सैकडो की संख्या में कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने मानव श्रृंखला बना कर आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की । इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद की कोई जाति या धर्म नही होता है । आतकवाद को नेस्तनाबूद करने के भाजयुमो एवं युवाओं को आगे होना होगा । उन्होने कहा कि आतकवाद को प्रश्रय देने वालों को यह समझना होगा कि भारत कभी भी कमजोर होने वाला नही है और ऐसे तत्वों का जमकर मुकाबला कर इन्हे नेस्तनाबूद करने में कोई कसर बाकी नही रखेगा ।
सीडीपीओ महिला बाल विकास एवं आंगनवाडी कार्यकत्र्ता होगी निलंबित, कलेक्टर ने चैपाल में दिये निर्देश
झाबुआ---कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने थांदला ब्लाक के ग्राम खोखरखांदन एवं ग्राम छोटी धामनी में चैपाल लगाकर ग्रामीणो से समस्याएॅ सुनी एवं समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। चोैपाल में ग्रामीणो से पूछा कि राशन मिलता है या नहीं, आंगनवाडी रोज खुलती है या नहीं, बंटवारे/नामांतरण के प्रकरण तो लंबित नहीं है। स्कूल में मध्यान्ह भोजन मिलता है या नहीं/ पेयजल की कोई समस्या तो नहीं है। पेंशन सभी को मिलती है या नहीं मुख्यमंत्री/इंदिरा आवास, कपिल धारा कूप की राशि तो शेष नहीं है। चैपाल में चर्चा के दौरान ग्रामीणो ने कलेक्टर डाॅ अरूणा गुप्ता को बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना की किश्त हितग्राही के खाते में जमा नहीं हो पाई, कलेक्टर ने आवास योजना की राशि का भुगतान करने के लिए निर्देश सीईओं जिला पंचायत को दिये। स्वास्थ्य विभाग की सेवाएॅ संतोषप्रद नहीं पाई जाने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुवे स्वास्थ्य सेवाएॅ ठीक करने के निर्देश दिये। गांव में जन्मी बालिकाओं के लाडली लक्ष्मी योजना में पंजीयन नहीं करवाने एवं योजना की जानकारी नहीं होने के कारण आंगनवाडी कार्यकत्ताओं एवं सीडीपीओ थांदला को निलबिंत करने के निर्देश कलेक्टर ने चैपाल में दिये। जिन हितग्राहियों के कपिलधारा कूप में पानी है, ऐसे सभी हितग्राहियों को नंदन फलोद्यान देने के निर्देश सीईओं थांदला को दिये। चर्चा के दौरान ग्रामीणो ने बताया कि गांव में कर्मकार मण्डल योजना में मजदूरों का पंजीयन नहीं हुआ है। इस पर कलेक्टर ने सचिव को जमकर फटकार लगाई तथा निर्देशित किया कि स्वास्थ्य एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी हर ग्राम पंचायत में शिविर लगा कर यह सुनिश्चित करे कि सभी पात्र ग्रामीणो का भवन सह अन्य कर्मकार मण्डल योजना में पंजीयन हो गया है एवं योजना में प्रसुति सहायता एवं अन्य लाभ पात्र परिवारो को देना सुनिश्चित करे। गांव के ऐसे लोग जो मिस्त्री का काम जानते है उन सभी मिस्त्रियों की सेवाएॅ थांदला ब्लाक में शौचालय निर्माण कार्य में लेने के लिए सीईओ जनपद थांदला को निर्देशित किया। चैपाल में एसडीएम थांदला श्री बालोदिया, सीईओ थांदला श्री वर्मा सहित जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
संचिव नवलसिंह निलंबित, सरपंच से होगी राशि वसूल, रोजगार सहायक एवं उपयंत्री को नोटिस जारी
झाबुआ---पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत संचालित समस्त योजनाओं की ग्राम पंचायत छापरखण्डा जनपद पंचायत रानापुर में आयोजित चैपाल बैठक में समीक्षा की गई। समीक्षा उपरांत मनरेगा योजनान्तर्गत स्वीकृत कार्यो में भुगतान प्राप्त नहीं होने संबंधी शिकायत प्राप्त हुई शिकायत की जांच में पाया गया है कि 07 कपिल धारा कूपों,03 जलकुण्डी, 01 सार्वजनकि कूप, एवं 01 वृक्षारोपरण के कार्यो में हुए व्यय का भुगतान संबंधित श्रमिकों को प्राप्त नहीं हुआ है, साथ ही उक्त कार्यो पर व्यय के विरूद्ध मूल्यांकन में अंतर की राशि रू. 99 हजार 600 रूपये का भुगतान भी संबंधित श्रमिकों/सामग्री प्रदायकर्ता को नहीं हुआ है। तथा स्वीकृत वृक्षारोपण कार्य में मौके पर वर्तमान में 01 भी पौघा नहीं पाया गया है, जबकि कार्य पर आॅनलाईन अनुसार राशि 8 हजार 792 रूपये का भुगतान हुआ है। जिससे स्पष्ट होता है कि तत्कालीन सरपंच /सचिव द्वारा अनियमित तरीके से राशि आहरण की गई है, जो कि वित्तिय अनियमितता होकर गबन की श्रेणी में आता है। मनरेगा अधिनियम के नियमों के विरूद्ध है। तत्कालीन सरपंच सचिव द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही बरती जाकर पदीय कर्तव्यों का दुरूपयोग किया गया है। कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण श्री नवलसिंह वास्केल पूर्व सचिव ग्राम पंचायत छापरखण्डा वर्तमान में सचिव ग्राम पंचायत भोरकुण्डिया जनपद पंचायत रानापुर को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में मुख्यालय जनपद पंचायत रानापुर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। ग्राम पंचायत छापरखंडा के तत्कालीन सरपंच श्री झेतुसिंह मोरी से पंचायतराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धाराओं के तहत राशि वसूल की जाकर अनुशासनात्मक कार्यवाही एसडीएम द्वारा की जाएगी। ग्राम रोजगार सहायक अजय कलेश एवं उपयंत्री मनरेगा आर एल पालडिया को उक्त मामलों में दोषी पाते हुवे अपना उत्तर प्रस्तुत करने के लिये कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 18 जनवरी 2016 को प्रातः 11 बजे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने समक्ष में तलब किया है। प्र्रति उत्तर संतोष प्रद न होने व नियत तिथि को समक्ष में उपस्थित न होने की स्थिति में सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जायेगी।
जनसुनवाई में लगी आवेदको की भीड, कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने सुनी समस्याएॅ
झाबुआ---आज मंगलवार को शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबंधित आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी एवं संबंधित विभागो के जिला अधिकारियों ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन भेज दिये गये है। प्रकाश पिता अल्लू मोहनिया निवासी कुण्डला तहसील झाबुआ ने फसल बीमा की राशि दूसरे के बैंक खाते में डल जाने की शिकायत की एवं खाता नम्बर में सुधार करवाकर पुनः राशि उसके खाते में डलवाने के लिए आवेदन दिया। मानसिंग वेसता, देवीसिंह वेस्ता, कलसिंग वेस्ता, नानसिंग वेस्ता, राजू वेस्ता ने भू- अधिकार व ऋण पुस्तिका के आधार पर भूमि पटवारी रिकार्ड में दर्ज करवाने के लिए आवेदन दिया। चमन पिता महेश, संतोष पिता टिटिया, प्रेमसिंग पिता भिलजी निवासी अंतरवेलिया ने मुख्यमंत्री स्व.-रोजगार योजना के अंतर्गत स्वीकृत ऋण का ऋण बैंक शाखा से भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। हमीद पिता याकुब एवं आबिद पिता करामत अली निवासी राणापुर जिला झाबुआ ने चालक परिचालक कल्याण योजना में खाद्यान्न के लिए पात्रता पर्ची बनवाने के लिए आवेदन दिया।सवला निवासी ग्राम डिगी ब्लाक राणापुर ने मुख्यमंत्री आवास स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। राणापुर के कुछ ग्रामीणों ने ग्राम मदनकुई में श्मसान घाट की भूमि पर से अतिक्रमण हटवाने के लिए आवेदन दिया। खूमसिंग पिता जग्गू निवासी आमलीपाडा तहसील झाबुआ ने सूखा राहत की राशि कम मिलने की शिकायत की।
ग्राम ढेकल बडी के उन्डव फलिया में विद्युत डीपी लगवाने के लिए आवेदन दिया। शिवम के इलाज के लिए मिलेगी राशि पेटलावद ब्लास्ट में घायल हुए शिवम पिता जगदीश राठौर ने बाम्बे हाॅस्पिटल के एस्टीमेंट अनुसार कान का इलाज करवाने के लिए राशि उपलब्ध करवाने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने प्रकरण में तुरंत फालोअप करते हुए तत्काल आर्थिक सहायता दिलवाने के लिए भोपाल में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की।वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल राशि उपलब्ध करवाने के लिए आश्वस्त किया।
शिवांगी को मिलेगा रोजगार
विकलांग शिवांगी पिता राजेन्द्र कुमार भौसले निवासी आई टी-18 माही कालोनी पेटलावद ने रोजगार के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने जनसुनवाई में डीपीसी को निर्देशित किया कि शिवांगी को कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय करडावद ब्लाक पेटलावद में कम्प्यूटर शिक्षिका के पद रोजगार उपलब्ध करवाये।
विधायक, कलेक्टर, एसपी सहित अधिकारी एवं विद्यार्थियों ने किया सूर्य नमस्कार
झाबुआ---झाबुआ विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल, कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, एसपी श्री संजय तिवारी, एडीएम श्री दिलीप कपसे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थियों ने आज 12 जनवरी को उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान पर आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में भाग लिया। सभी ने रडियो पर प्रसारित निर्देशानुसार सूर्य नमस्कार किया। सूर्य नमस्कार के पूर्व राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम, स्वामी विवेकानंद जी के सर्वधर्म सम्मेलन के भाषण के कुछ अंश एवं प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान के संदेश का प्रसारण भी किया गया।
श्रम विभाग के हर दिन दो गाॅवों में लगेगे शिविर, कर्मकार मण्डल योजना में ग्रामीणो का होगा पंजीयन
झाबुआ---चैपाल के दौरान मिले फ्रीडबेक के बाद कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने छूटे हुए ग्रामीणो का भवन सह अन्य कर्मकार मण्डल योजना में पंजीयन करने के लिए एक दिन में दो ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित कर ग्रामीणो का पंजीयन करवाने के लिए श्रम पदाधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही पंजीकृत परिवारो को प्रसुति सहायता योजना का लाभ देने के लिए शिविर में बीएमओं को उपस्थित रहकर लाभ देने के लिए निर्देशित किया।
अधिकारी करेगे विद्यादान
बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता में सुधार करने के लिए कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने टी.एल.मीटिंग में सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि जब भी अधिकारी भ्रमण पर जाये, तो अपनी रूचि अनुसार किसी भी कक्षा में बच्चों को पढाये और जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध करवाये। टीएल बैठक में स्कूलों में किचनशेड निर्माण की समीक्षा के दौरान कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रभारी अधिकारी सर्वशिक्षा अभियान पर नाराजगी जाहिर करते हुए, किचनशेड की मानीटरिंग करने के लिए निर्देशित किया एवं अपूर्ण सभी निर्माण कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण करवाने के निर्देश दिये। चैपाल में प्राप्त हुए आवेदनो की समीक्षा भी टी.एल बैठक में की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये। अब प्रति सोमवार को टी.एल. बैठक में चैपाल में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की पंचायतवार
सब इंजीनियर एवं सीईओ मेघनगर होगे निलंबित, कलेक्टर ने चैपाल में दिये निर्देश
झाबुआ---कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता पुलिस अधीक्षक श्री संजय तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने मेघनगर ब्लाक के ग्राम हत्यादेली एवं ग्राम गडवाडा में चैपाल लगाकर ग्रामीणो से समस्याएॅ सुनी एवं समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। चोैपाल में ग्रामीणो से पूछा कि राशन मिलता है या नहीं, आंगनवाडी रोज खुलती है या नहीं, बंटवारे/नामांतरण के प्रकरण तो लंबित नहीं है। स्कूल में मध्यान्ह भोजन मिलता है या नहीं/ पेयजल की कोई समस्या तो नहीं है। पेंशन सभी को मिलती है या नहीं मुख्यमंत्री/इंदिरा आवास, कपिल धारा कूप की राशि तो शेष नहीं है। चैपाल में चर्चा के दौरान ग्रामीणो ने कलेकटर डाॅ अरूणा गुप्ता को बताया कि गांव में पेंशन के पात्र हितग्राहियों को पेंशन नहीं मिल रही है। मुख्यमंत्री आवास योजना की किश्त हितग्राही के खाते में जमा नहीं हो पाई, कपिलधारा कूप की राशि का भुगतान नहीं हुआ ग्रामीण विकास की अन्य योजनाओं में भी ग्रामीणो को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। इस पर कलेक्टर ने सीईओ जनपद श्री माथुर एवं सब इंजीनियर श्रीनिवास को फटकार लगाई तथा दोनो को निलंबित करने की कार्यवाही करने के निर्देश सीईओं जिला पंचायत को दिये। साथ ही कपिलधारा कूप की राशि का भुगतान तीन दिवस में करने के निर्देश सीईओं जिला पंचायत को दिये। जिन हितग्राहियों के कपिलधारा कूप में पानी ऐसे सभी हितग्राहियों को नंदन फलोद्यान भी देने के निर्देश सीईओं मेघनगर को दिये। स्वास्थ्य एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी हर ग्राम पंचायत में शिविर लगा कर यह सुनिश्चित करे कि सभी पात्र ग्रामीणो का भवन सह अन्य कर्मकार मण्डल योजना में पंजीयन हो गया है एवं योजना में प्रसुति सहायता एवं अन्य लाभ पात्र परिवारो को देना सुनिश्चित करे। मुख्यमंत्री आवास मिशन में हितग्राही वार आवास स्वीकृति प्रथम एवं द्वितीय किश्त के भुगतान की पंजी संधारण व्यवस्था के लिए एडीसीईओं मेघनगर की सराहना की एवं पूरे जिले में इसी तरह पंचायतवार पंजी संधारण के लिए कलेक्टर ने निर्देश दिये। एसडीएम ग्राम हत्यादेली एवं ग्राम गडवाडा में शिविर लगाकर पेंशन योजना में विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग योजना में पात्र सभी हितग्राहियों के नाम जोडकर सात दिवस में प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करे। ग्राम हत्यादेली में ग्रामीणों ने मोलिया फलिया के हेण्डपम्प में गंदा पानी आने की शिकायत की एवं गंदे पानी का सेम्पल बताकर शुद्ध पेयजल उपलब्घ करवाने के लिए कहां। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने ई.ई. पीएचई को जांच कर शुद्ध पेयजल उपलब्ध करने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत सचिव द्वारा जन्म मृत्यु पंजी नहीं बनाये जाने पर नारजगी जाहिर की एवं तीन दिवस में पंजी संधारित करने के निर्देश दिये।
हत्यादेली ने सभी 40 मिस्त्रियो को मिलेगा रोजगार
गांव में लगभग 40 मिस्त्री है सीईओ जिला पंचायत ने सभी मिस्त्रियों की सेवाएॅ थांदला ब्लाक में शौचालय निर्माण कार्य में लेने के लिए सीईओ जनपद थांदला को निर्देशित किया। 4 जनवरी से ग्राम हत्यादेली का स्कूल बंद होने पर बीआरसी को नोटिस जारी किया एवं एसडीएम तहसीलदार को विशेष परिस्थियों में अन्य स्कूलों से शिक्षको की व्यवस्था कर अध्यापन कार्य करवाने के निर्देश दिये। कोई भी स्कूल बंद पाये जाने पर संबंधितों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
गडवाडा सचिव निलंबित
ग्राम पंचायत गडवाडा में हितग्राही मूलक निर्माण कार्य विगत तीन वर्षो से लंबित होने से, पेंशन के हितग्राहियों की पेंशन बंद हो जाने एवं पात्र व्यक्तियों को पेंशन नहीं देने एवं अन्य योजनाओं में भी शासन की योजनाओं का लाभ नहीं देने पर कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने पंचायत संचित को निलंबित करने के निर्देश दिये। गडवाडा के तडवी फलिया में हेण्डपम्प लगवाने के निर्देश दिये। पीएचई तकनिशियन पुरूषोत्तम शर्मा द्वारा हेण्डपम्प दुरूस्त नहीं करने की शिकायत ग्रामीणो ने की। ग्राम गडवाडा एवं हत्यादेली में पात्रता पर्ची बनवाने के लिए शिविर लगाने के निर्देश तहसीलदार मेघनगर को कलेक्टर ने दिये एवं फुड इन्सपेक्टर पंचैली को निलंबित कर तहसीलदार को फूड विभाग का चार्ज देने के निर्देश दिये।
बच्चो ने सुनाये 7 एवं 9 के पहाडे
कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने स्कूली बच्चों से एबीसीडी एवं 7 तथा 9 का पहाडा पूछा। बच्चों ने एबीसीडी एवं पहाडा अच्छे से बिना अटकें सुनाया। कलेक्टर ने बच्चों की सराहना की।
फरवरी माह में लगेगी फालोअप चैपाल
कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने अब तक जितनी चैपाल लगाई है उन सभी गांवो में फरवरी माह में पुनः जाकर फालोअप चैपाल लगाकर आवेदनो के निराकरण की स्थिति जानेगी। इसके लिए एसडीएम को आवेदन का निराकरण करने के निर्देश दिये। यदि आवेदन लंबित पाया जाएगा, तो सीईओं जनपद एवं एसडीएम पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। चैपाल में एसडीएम थांदला श्री बालोदिया, सीईओ मेघनगर श्री माथुर सहित जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
डाकन कहकर हथियार से पहुचाई चोट
झाबुआ--- फरियादिया श्रीमती लता पति मंगलसिंह भुरिया, उम्र 32 वर्ष निवासी बामन सेमलिया ने बताया कि आरोपिया नर्मदा बाई पति मंगल सिंह निवासी बामन सेमलिया ने फरि0 को तु डाकन है तेरे को माताजी आती है, कहकर अश्लील गालियां देकर धारदार हथियार के मुठ से मार कर चोंट पहुॅचाई व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 27/16, धारा 294,323,341,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
छेडछाड का अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ--- फरियादिया ने बताया कि वह स्कूल जा रही थी। आरोपी आकाश बसोड, निवासी झाबुआ का आया व बोला तेरे मोबाईल नम्बर दे, मैं तुझसे बात करूंगा, कहकर बुरी नियत से हाथ पकडा। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 26/16, धारा 354 भादवि एवं 7/8 लै0अप0बा0संर0अधि0 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दुर्घटना मे घायल की मोत
झाबुआ---आरोपी नबु पिता नाहर सिंह मुणिया, उम्र 28 वर्ष निवासी वडलीपाडा का अपने वाहन मो0सा0 क्र0 एम0पी0-11-एमआई-8117 को तेज गति व लापरवाहीपूर्वक चलाकर गिरा दी, जिससे पीछे बैठा जोगु पिता लालु, उम्र 21 वर्ष निवासी वडलीपाडा को गंभीर चोंट आने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अप0क्र0 06/16, धारा 304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
न्यायाधीश के घर नल की चोरी
झाबुआ--- फरियादी रमेश पिता अमरसिंह बघेल, उम्र 36 वर्ष, निवासी झाबुआ ने बताया कि अज्ञात बदमाश प्रधान न्यायाधीश महोदय के शासकीय आवास में पिछे से दिवार फांदकर अंदर घुसकर 03 नल चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 25/16, धारा 454,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें