नयी दिल्ली, 12 जनवरी, पठानकोट आतंकवादी हमले के मद्देनजर भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों की वार्ता पर छायी अनिश्चतता के बीच केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज उम्मीद जताई कि पाकिस्तान इस हमले की साजिश रचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगा और अभी उस पर अविश्वास करने का कोई कारण नजर नहीं आता। श्री सिंह ने आज संवाददाताओं के इस बारे में पूछे गये सवालों के जवाब में कहा कि पठानकोट हमले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बारे में पाकिस्तान सरकार ने हमें आश्वासन दिया है और हमें अभी इंतजार करना चाहिए।
उन्होंने कहा ,“ पाकिस्तान की सरकार ने हमें आश्वस्त किया है, इतनी जल्दी अविश्वास करने का कोई कारण नहीं है। ” उल्लेखनीय है कि भारत ने पठानकोट वायुसैनिक अड्डे पर अातंकवादी हमले के तार सीमा पार से जुड़े होने का हवाला देते हुए पाकिस्तान से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। भारत ने अपने दावे के समर्थन में पाकिस्तान को कुछ दस्तावेज भी सौंपे हैं। इसके बाद पाकिस्तान ने इस मामले की जांच की बात कही थी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया था। दोनों देशों के विदेश सचिवों के बीच 15 जनवरी को वार्ता होनी है लेकिन भारत ने कहा है कि इससे पहले पाकिस्तान को पठानकोट हमले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी। इससे इस वार्ता को लेकर अनिश्चतता की स्थिति बन गयी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें