वाराणसी, 12 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आगामी 22 जनवरी को 10 हजार से अधिक दिव्यांगों (विकलांगों) को विशेष उपकरण भेंट करेंगे, जो अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड होगा। जिला अधिकारी राजमणि यादव ने आज यहां बताया कि श्री मोदी के यात्रा का कार्यक्रम जिला प्रशासन के पास आ गया है और उसके आधार पर जोरशोर से तैयारियां की जा रही हैं। अपर जिला अधिकारी (प्रॉटोकॉल) ओम प्रकाश चौबे ने बताया कि प्रधानमंत्री नई दिल्ली से विशेष विमान द्वारा सुबह लगभग 10 बजे बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। हेलीकॉप्टर से लगभग साढ़े दस बजे डीजल इंजन रेल कारखाना (डीएलडब्ल्यू) परिसर पहुंचेंगे, जहां उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान में सुबह लगभग पौने ग्यारह से पौने बाहर बजे के दौरान दिव्यांगों को विशेष उपकरण भेंट करने बाद उन्हें संबोधित करेंगे।
इसके बाद वह बाबतपुर हवाई अड्डा लौटेंगे तथा वहां से पूर्वाह्न लगभग साढ़े 12 बजे विशेष विमान से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। श्री यादव ने बताया कि वाराणसी जिले के आठ हजार से अधिक दिव्यांगों के पंजीकरण हो चुके हैं तथा उसकी प्रक्रिया अगले 16 जनवरी तक जारी रहेगी, जिससे लाभार्थियों की संख्या बढने की संभावना है, जो अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड होगा। उन्होंने बताया कि सुनने, बोलने, चलने, देखने आदि में मददगार लगभग आठ करोड़ रुपये के कृत्रिम अंग एवं विशेष उपकरण, जैसे मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, ट्राईसाइकिल, लैपटाप, स्मार्ट केन (छड़ी), व्हील चेयर आदि प्रधानमंत्री द्वारा भेंट किये जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें