समस्या बताएं, निराकरण पाएं-प्रभारी मंत्री श्री राजपूत
- निकाय क्षेत्रवासियों की समस्याआंे के निदान हेतु शिविर सतत जारी
विदिशा नगरपालिका के द्वारा निकाय क्षेत्र के रहवासियों की समस्याआंे के निदान हेतु कारगर पहल की गई है जिसमें आवेदकों के आवेदन लिखने से लेकर निराकरण के तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। सोमवार से नगरपालिका कार्यालय बस स्टेण्ड में आयोजित शिविर में आवेदकगण बिना पेन कागज के आते है और अपनी समस्याओं का निदान पाकर प्रफुल्लित होकर रवाना हो रहे है। राजस्व, पुर्नवास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत ने आज स्वंय नगरपालिका कार्यालय में की गई पहल का पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन के द्वारा निकायवासियों की मूलभूत समस्याओं के निदान हेतु किए गए प्रबंधो के प्रति साधुवाद देते हुए उन्होंने कहा कि निश्चित ही निकाय क्षेत्र समस्याविहिन हो जाएगा। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि ऐसे बुर्जुग जो आयु अधिक होने के बावजूद मतदाता सूची में आयु कम होेने के कारण बड़ी हुई पेंशन का लाभ नही ले पा रहे है उनकी आयु चिकित्सकों के माध्यम से परीक्षण कराए जाने, उनका स्वास्थ्य उपचार, नेत्र परीक्षण कर जरूरतमंदो को निःशुल्क चश्मे वितरण करना और निःशक्तजनों को परीक्षण उपरांत निःशक्तता प्रमाण पत्र के अलावा उन्हें आवश्यकतानुसार उपकरण मुहैया कराया जाना तारीफेकाबिल है। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग का ध्यान रखकर उनके उत्थान हेतु योजनाओं का संचालन करा रही है। सुपात्र हितग्राहियों को उन तक लाभ पहुंचाने का नैतिक दायित्व प्रशासनिक अमले के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों का भी है। इससे पहले नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने पेंशन संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु लगातार चार दिन तक आयोजित होने वाले शिविर के उद्धेश्यों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि निकाय क्षेत्र में रहवास करने वाले विभिन्न प्रकार के पेंशनधारियों को उनकी आयु, पात्रता के अनुरूप पेंशन राशि दिलाए जाने में हो रही दिक्कतों का निराकरण विशेष तौर पर किया जाए के तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। उन्होंने बताया कि शिविर में मात्र आकर अपनी समस्या ही बताएं। आवेदन लिखने और निराकरण की कार्यवाही के लिए पुख्ता व्यवस्थाएं की गई है। निकाय का अमला कम्प्यूटर के माध्यम से आवेदकों के आवेदन को लिखकर उन्हें निःशुल्क प्रिन्ट मुहैया करा रहा है साथ ही उन्हें इस बात से भी अवगत कराया जा रहा है कि उनकी समस्या का आवेदन किस काउंटर पर लिया जाएगा। इसी प्रकार निकाय क्षेत्र के निःशक्तजनों को मिलने वाली पेंशन राशि की वृद्धि संबंधी त्रुटियों के निदान हेतु भी विशेष पहल की गई है। इस दौरान आमजन निकाय से संबंधित किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत, सार्वजनिक समस्या से अवगत कराकर उसका निराकरण यथाशीघ्र प्राप्त कर सकते है। शमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने कहा कि विदिशा नगरपालिका द्वारा की जा रही अनोखी पहल का क्रियान्वयन ग्रामीण क्षेत्रों में भी किया जाएगा। ताकि मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप विदिशा जिला आदर्श जिले के रूप में पहचान स्थापित कर सकें। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने कहा कि निकाय क्षेत्र में किए जा रहे अभिनव प्रयोगों से समस्याओं में कमी आई है इस बात का द्योतक जनसुनवाई कार्यक्रम है। जहां पहले प्राप्त होने वाली कुल आवेदनों में से 70 से 80 प्रतिशत आवेदन निकाय क्षेत्र से संबंधित हुआ करते थे जो अब बिल्कुल प्राप्त नही हो रहे है। इस बात से यह पुष्टि होती है कि निकाय क्षेत्रवासियों की समस्याओं के लिए किए गए अभिनव प्रयोगों का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के द्वारा इस प्रकार की पहल ग्रामीण क्षेत्रों में भी की जाएगी ताकि ग्रामीणजन भी समस्या विमुक्त हो सकें।
उपकरणों का वितरण
प्रभारी मंत्री श्री राजपूत सहित अन्य अतिथियों के द्वारा शिविर स्थल पर योजनाओं से लाभांवित होने वाली हितग्राहियों को उपकरणों का वितरण प्रतीक स्वरूप किया गया। जिसमें श्रीमती मीरा बाई को श्रवण यंत्र, निःशक्त मुकेश को ट्रायसाइकिल, मास्टर आर्यन को वाॅकर तथा रतनलाल विश्वकर्मा को कर्मकार मण्डल की ओर से 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता का चेक प्रदाय किया। शिविर स्थल पर काॅ-आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरन सिंह दांगी, ग्यारसपुर जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा, श्री मनोज कटारे के अलावा कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और निकाय अमला मौजूद था। कार्यक्रम का संचालन श्री अरविन्द श्रीवास्तव ने किया।
कथा में शामिल हुए
प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत बाल बिहार में चल रही श्रीमद भागवत कथा मंे भी शामिल हुए।
सामूहिक सूर्य नमस्कार में शामिल हुए विद्यार्थी और अधिकारी
स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर प्रदेश के अन्य जिलों के साथ-साथ विदिशा में भी सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय पर शासकीय उत्कृृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रागंण मंे आयोजित हुए उक्त कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारियों ने सहभागिता निभाई। सूर्य नमस्कार के आसनों हेतु आकाशवाणी के माध्यम से निर्देश दिये गए थे। नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरन सिंह दांगी, श्री संदीप सिंह डोंगर सहित अन्य के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सिन्हा, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम किया। इस अवसर पर विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक और पत्रकारगण मौजूद थे।
जनसुनवाई में अधिकांश आवेदनों का निराकरण
जिला मुख्यालय पर मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम मंे आज कलेक्टर श्री एमबी ओझा को 120 आवेदकों ने अपनी व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्यायुक्त आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर श्री ओझा के द्वारा मौके पर 102 आवेदनों का निराकरण किया गया शेष लंबित आवेदनों पर समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश उनके द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए है। कलेक्टर श्री ओझा को ग्राम चिरावटा के आवेदक भारत सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी हीराबाई का इलाज नागपुर के एमबाय अस्पताल में किया जाना है इसके लिए सांसद श्रीमती सुषमा स्वराज के द्वारा नागपुर की जिला रोगी कल्याण समिति से आर्थिक मदद मुहैया कराई गई है किन्तु मेरे पास नागपुर आने जाने के लिए पैसा नही है। कलेक्टर श्री ओझा ने मौके पर मौजूद चिकित्सक डाॅ एचआर अहिरवार को निर्देश दिए कि आवेदक एवं मरीज को नागपुर जाने हेतु रिजर्वेशन कराकर टिकिट मुहैया कराई जाए। उदयपुर के आवेदक खुमान सिंह ने बताया कि उनका पुत्र आकाश की विगत दिनों अज्ञात वाहन से सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई ततसंबंध में पुलिस में भी प्रकरण दर्ज कराया गया है। आवेदक को हिट एण्ड रन के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कराया गया। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम मेें संयुक्त कलेक्टर श्रीमती माधवी नागेन्द्र, अतिरिक्त तहसीलदार श्रीमती सरोज अग्निवंशी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
छात्रवृत्ति स्वीकृति के लिए शिविरों का आयोजन
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति स्वीकृति के लिए जिले में विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे है ताकि पूर्व उल्लेखित वर्गो के विद्यार्थियों को वर्ष 2015-16 की छात्रवृत्ति समय पर मिल सकें। अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के द्वारा छात्रवृत्ति शिविर आयोजन हेतु नोड्ल संस्थानवार तिथियां निर्धारित की गई है जिसमें महाविद्यालयों को अपने छात्रवृत्ति ओआईसी एवं आपरेटर के साथ छात्रवृत्ति के आवेदन फार्म एवं आॅन लाइन प्रस्ताव सहित छात्रवृत्ति की तमाम जानकारियां निर्धारित तिथियों में उपस्थित होने के निर्देश जारी किए गए है। निर्धारित तिथि को छात्रवृत्ति स्वीकृति नही करवाने पर संबंधित संस्था प्रमुख पूर्णतः उत्तरदायी होंगे। छात्रवृत्ति शिविर नियत स्थल पर पूर्वान्ह 11 बजे से प्रारंभ होंगे। शिविर का आयोजन 18 जनवरी से प्रारंभ होगा जो दो फरवरी तक जारी रहेगा। जिला प्रशिक्षण संस्थान विदिशा में प्रातः 11 बजे से जिन अशासकीय महाविद्यालय के छात्रवृत्ति संबंधी कार्य तिथिवार सम्पादित किए जाएंगे। उनमें 18 जनवरी को एसएटीआई इंजीनियरिंग महाविद्यालय, 19 को एसएटीआई पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय, 20 को शहीद भगत सिंह महाविद्यालय शमशाबाद, 21 को शहीद भगत सिंह महाविद्यालय विदिशा, 22 को जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय विदिशा, 23 को आरकेएम महाविद्यालय विदिशा, 25 को संजय गांधी बीएड महाविद्यालय विदिशा, 27 को साकेत एमजीएम महाविद्यालय विदिशा, 28 को गुरूदेव श्री विद्यासागर महाविद्यालय विदिशा और 29 जनवरी को ग्रंथम महाविद्यालय विदिशा के छात्रों की छात्रवृत्ति संबंधी प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।नोड्ल संस्थान शासकीय कन्या महाविद्यालय में 18 जनवरी को एसएसएल जैन महाविद्यालय, 19 को सीआईएसटी महाविद्यालय विदिशा, 20 को कुशाभाऊ ठाकरे महाविद्यालय ग्यारसपुर, 21 को केएमएल वात्सल्य महाविद्यालय विदिशा, 22 को बीएम महाविद्यालय विदिशा, 23 को सेन्टमेरी महाविद्यालय विदिशा, 25 को सनराइजर्स महाविद्यालय विदिशा, 27 को नेशनल महाविद्यालय विदिशा, 28 को आईआईएचआरडी महाविद्यालय विदिशा, 29 को द एक्सीलेंस नर्सिंग महाविद्यालय विदिशा और 30 जनवरी को जेपीबी महाविद्यालय ग्राम सांकलखेडा की तथा एक फरवरी को मौलाना आजाद महाविद्यालय गुलाबगंज में अध्ययनरत विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति संबंधी समस्याओं का निदान किया जाएगा। नोड्ल संस्थान शासकीय एसजीएस महाविद्यालय बासौदा में 18 जनवरी को राजीवगांधी महाविद्यालय बासौदा, 19 को एलबीएस महाविद्यालय गंजबासौदा, 20 को शहीद चन्द्रशेखर आजाद काॅलेज गंजबासौदा, 21 को जवाहर लाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय गंजबासौदा, 22 को आजाद काॅलेज आॅफ एजुकेशन चैरावर गंजबासौदा के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति संबंधी समस्याओं का निदान किया जाएगा। नोड्ल संस्थान शासकीय एलबीएस महाविद्यालय सिरोंज में 23 जनवरी को केडीबीएम महाविद्यालय सिरोंज और 25 जनवरी को श्री डीपी यादव महाविद्यालय सिरोंज की छात्रवृत्ति संबंधी समस्याओं का निदान किया जाएगा। इसके अलावा स्वंय की संस्था में छात्रवृत्ति संबंधी शिविरों का आयोजन की भी तिथियां जारी की गई है जिसके अनुसार 22 जनवरी को शासकीय एसबीएस महाविद्यालय गंजबासौदा, शासकीय कृषि महाविद्यालय गंजबासौदा एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय गंजबासौदा तथा शासकीय आईटीआई बासौदा में, 25 जनवरी को शासकीय एलबीएस महाविद्यालय सिरोंज, शासकीय महाविद्यालय लटेरी, शासकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय सिरोंज, शासकीय आईटीआई सिरोंज एवं लटेरी में अध्ययनरत विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति संबंधी समस्याओं का निदान किया जाएगा।
छह मेडिकल स्टोरों के लायसेंस निलंबित
जिले में संचालित मेडीकल स्टोरो का निरीक्षण औषधी निरीक्षकों द्वारा किया जा रहा है। उनके निरीक्षण प्रतिवेदन पर संबंधितों को कारण बताओ पत्र कार्यालय उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन के औषधि अनुज्ञप्ति अधिकारी के द्वारा जारी किए गए है। जिनका आज दिनांक तक जबाव प्रस्तुत नही करने पर जिले की छह मेडीकल स्टोरों के लायसेंस निलंबित करने के आदेश अनुज्ञप्ति अधिकारी के द्वारा जारी किए गए है। जिन मेडीकल स्टोरों के लायसेंस निलंबित करने की कार्यवाही की गई है उनमें सिरोंज तहसील के मैसर्स अहसान मेडिको शाॅप नम्बर-एक ओल्ड बस स्टेण्ड पोस्ट आफिस के पास, मैसर्स रेडरोज मेडिकल वार्ड नम्बर-दो सुभाष नगर हाजीपुर, मैसर्स समर मेडिकल स्टोर्स राज बाजार सिरोंज तथा मैसर्स आरके मेडिकल अहमदपुर विदिशा, मैसर्स शर्मा मेडिकल स्टोर्स अहमदपुर विदिशा और मैसर्स शिव मेडिकल स्टोर्स मेन रोड़ घटेरा तहसील त्योंदा शामिल है। आगामी आदेश तक पूर्व उल्लेखित मेडिकल स्टोरों से किसी भी प्रकार के विक्रय कार्य किया जाता है तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
छात्रवृत्ति पोर्टल पर आवेदन 31 तक दर्ज होंगे
पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आॅन लाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित है। ततसंबंध में पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण के आयुक्त के द्वारा पत्र जारी कर संबंधितों से कहा है कि समय सीमा में कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने शैक्षणिक 2015-16 के समस्त शासकीय, अशासकीय संस्थाओं को सूचनाएं सम्प्रेषित कराने के भी निर्देश संबंधितों को दिए है ताकि समय सीमा में कार्यवाही सम्पन्न की जा सकें। विद्यार्थी अपना आवेदन लाॅक करने से पूर्व पूर्ण रूप से सुनिश्चित कर ले कि उनके द्वारा आवेदन नियमानुसार भरा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें