पलक्कड, 30 मार्च, केरल में पलक्कड की अतिरिक्त जिला सत्र अदालत ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) के दो कार्यकर्ताओं की हत्या में शामिल होने के जुर्म में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पांच कार्यकर्ताओं को आज उम्रकैद की सजा सुनाई। अदालत ने पांचों दोषियों पर दो-दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। जुर्माना न भरने की स्थिति में इन्हें तीन वर्ष अतिरिक्त जेल की सजा काटनी होगी। अदालत ने मणिकांतन, राजेश, मुरुकदसन, सुरेश और गिरीश को उम्रकैद की सजा सुनाई।
गौरतलब है कि 29 अक्टूबर 2007 को मालमपुझा के समीप काडिनमकुलम में माकपा कार्यकर्ता गोपालकृष्णनन और रवींद्रन की हत्या कर दी गई थी। इनकी हत्या उस समय की गई जब ये एक शादी में से लौट रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें