नयी दिल्ली 28 मार्च, बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन काे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और कंगना रनौत को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की गयी है। यह 63वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार है। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं की आज घोषणा हुई है। रमेश सिप्पी की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय निर्णायक समिति ने इस साल फिल्मों विजेताओं का चयन किया है। अमिताभ को फिल्म ‘पीकू’ में कब्ज की परेशानी से जुझ रहे एक बुजुर्ग की भूमिका को शानदार तरीके से निभाने के लिए इस अवार्ड के लिए चुना गया है । बच्चन साहब का यह चौथा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार है इस से पहले उन्हें ‘अग्निपथ’, ‘ब्लैक’ अौर ‘पा’ में शानदार अभिनय के लिए यह अवार्ड दिया गया था।
फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार हासिल करने वाली कंगना रनौत लगातार दूसरे साल राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार पाने में कामयाब रही। पिछले साल कंगना को ‘क्वीन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री अभिनय के लिए मिला था। वर्ष 2008 में कंगना को ‘फैशन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री का सम्मान मिला था। संजय लीला भंसाली को ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और एस एस राजामौली की ‘बाहुबली’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है। ‘दम लगा के हइसा’ को सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म का खिताब मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें