यांगून 30 मार्च, म्यांमार की संसद में पचास वर्ष बाद आज पहली बार किसी गैर सैनिक व्यक्ति हतिन क्याव ने राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण कर देश के शासन की बागडोर संभाली। यह परिवर्तन गत वर्ष नवम्बर के संसदीय चुनाव में ‘आंग सान सू की’ की पार्टी नेशनल लीग पर डेमोक्रेसी की भारी जीत के बाद संभव हो सका । ‘आंग सान सू की’ ने संवैधानिक बाध्यता के चलते स्वयं राष्ट्रपति नहीं बन पाने पर अपने विश्वसनीय व्यक्ति को इस पद के लिये चुना और वह संसद से निर्वाचित घोषित किये गये। राष्ट्रपति के शपथ के बाद दो उप राष्ट्रपतियों ने भी शपथ ली ।
हतिन क्याव ने शपथ ग्रहण समारोह में अपने संक्षिप्त भाषण में कहा कि उनकी सरकार राष्ट्रीय मेल मिलाप, शांति तथा लोकतंत्र को आगे बढाने के साथ लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिये काम करेगी। उन्होंने अपनी नेता ‘आंग सान सू की’ के 2008 के चार्टर में परिवर्तन के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा ,“हमारा दायित्व है कि हम अपने देश के नये संविधान के लिये कार्य करें। ”उन्होंने कहा कि वह अपनी नेता आंग सान सू की के प्रति सम्मान को कायम रखते हुये देश के लिए काम करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में म्यांमार की सेना के प्रमुख मींग आंग लेइंग, संसद सदस्य तथा कूटनीतिक प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें