पटना 29 मार्च, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि बिहार के कुछ निजी स्कूलों में शिक्षा के अधिकार(आरटीई) कानून का पालन नहीं किये जाने की शिकायत की विस्तृत जांच करायी जायेगी और इसे पूरे राज्य में सख्ती से लागू कराया जायेगा । श्री कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल :राजद: के भाई वीरेन्द्र के तारांकित प्रश्न के उत्तर के दौरान हस्तक्षेप करते हुए कहा कि शिक्षा के अधिकार कानून का निजी स्कूल पालन नहीं कर रहे है तो यह गंभीर मामला है और इसकी विस्तृत जांच करायी जायेगी । उन्होंने कहा कि आरटीई कानून का पूरे राज्य में सख्ती से पालन कराया जायेगा । इससे पूर्व भाई वीरेन्द्र के सवाल का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि अल्पसंख्यक विद्यालय इस आरटीई कानून के दायरे में नहीं आते है लेकिन अन्य बड़े निजी स्कूल इसके दायरे में आते है ।
उन्होंने स्वीकार किया कि कुछ बड़े निजी स्कूल इस कानून के तहत गरीब बच्चों का दाखिला नहीं ले रहे हैं , सरकार इसकी जांच करा रही है और जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करेगी । इस पर राजद के भाई विरेन्द्र ने विधानसभा की कमिटी बनाकर मामले की जांच कराने की मांग की । भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: के नितिन नवीन समेत कई अन्य सदस्यों ने कहा कि दाखिले में निजी विद्यालय मनमानी करते है । इस पर मंत्री ने कहा कि विद्यालयों से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है । उन्होंने सभी सदस्यों को भरोसा दिलाया कि सरकार शिक्षा के अधिकार कानून का राज्य में सख्ती से अनुपालन करायेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें