ब्रसेल्स के हवाई अड्डा तथा मेट्रो स्टेशन पर धमाका, 21 मरे, 35 से अधिक गंभीर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 23 मार्च 2016

ब्रसेल्स के हवाई अड्डा तथा मेट्रो स्टेशन पर धमाका, 21 मरे, 35 से अधिक गंभीर

 ब्रसेल्स, 22 मार्च बेल्जियम के ब्रसेल्स हवाई अड्डे और एक मेट्रो स्टेशन पर तीन धमाके हुए जिसमें 21लोग मारे गये और 35 से अधिक गंभीर रुप से घायल हो गये । बेल्जियम के पड़ोसी देशों खासकर डेनमार्क,स्वीडन एवं फिनलैंड में हवाई अड्डों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी और ब्रसेल्स में सेना के 225 अतिरिक्त जवान भेजे जा रहे हैं। 

बेल्जियम के पब्लिक ब्राडकास्टर बी.आर.टी. के अनुसार यह एक आत्मघाती हमला था। मेलबीक मेट्रो स्टेशन पर धमाका हवाई अड्डे के धमाके के बाद हुआ । हवाई हमले को अधिकारियों ने आत्मघाती हमला बताया है। बेल्गा एजेन्सी ने कहा कि हवाई अड्डे के विस्फोट के पहले गोली चलाई गयी और विस्फोट के पहले अरबी में आवाज सुनी गयी । विस्फोट के बाद हवाई अड्डे के टर्मिनल से धुंआ निकलने लगा और खिड़कियों के शीशे टूट गये । यह विस्फोट पेरिस के पिछले वर्ष नवम्बर के आतंकवादी हमले के संदिग्ध की गिरफ्तारी के चार दिन बाद हुआ। 

बेल्जियम की पुलिस पूरी तरह सतर्क स्थिति में रखी गयी थी लेकिन इसके बावजूद धमाके हुये । इन धमाकों को आतंकवादी हमला बताया जा रहा है किन्तु अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है । मेलबीक मेट्रो स्टेशन के बाद सभी मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया। हवाई अड्डे से विमानों की उड़ान भी रोक दी गयी । हवाई अड्डे के पुलिस अब तक विस्फोट का कारण नहीं बता सकी है। लेकिन समझा जाता है कि इन विस्फोटों के पीछे इस्लामिक स्टेट का हाथ है। अभी तक किसी ने इन विस्फोटों की जिम्मेदारी नहीं ली है । बेल्जियम के पड़ोसी देशों में इन विस्फोटों के कारण सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया है और कड़ी चौकसी बरती जा रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं: