झाड़ियों में 12 वर्षीय बालक की शव मिलने से सनसनी
चंदौली। मंगलवार को जनपद के चकिया कोतवाली क्षेत्र में एक 12 साल के बच्चे की शव मिलने से सनसनी फेल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं क्षेत्र में बालक की हत्या की चर्चा जोरों पर है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को चकिया कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शिकारगंज गाव स्थित एक तालाब के पास झाड़ियों में राहगीरों ने एक बालक का शव देखा। यह देख सभि के होंश उड़ गए और शोर मचाने लगे। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। इसी बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआइना कर मौके से आवश्यक जानकारी हासिल की तथा शव का शिनाक्त कराया। तत्पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल चंदौली भेज दिया। इस बाबत पुलिस ने बताया की बालक की शिनाक्त शिकारगंज गाव निवासी दिवाकर के रूप में हुआ है। बताया की बालक की शरीर में चोट की निशान है तथा प्रथम दृष्टता में हत्या का मामला लग रहा है। आगे बताया की शव को पीएम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ हो पाएगी तथा मामले की जांच की जा रही है।
5000 रुपया इनामी वांछित अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे
चंदौली। सोमवार को जनपद की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक 5000 रुपया इनामी वांछित अपराधी को धर दवोचा। पुलिस को यह सफलता तब मिली जब अपराधी भागने की फिराक मे था। दरअसल इन दिनों जनपद में पुलिस महानिरीक्षक उ0प्र0 द्वारा कानून व्यवस्था अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे सोमवार को पर पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के निर्देशन में थानाध्यक्ष सकलडीहा द्वारा क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान सकलडीहा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर काफी समय से वांछित चल रहे 5000 रु0 का पुरस्कार घोषित अपराधी सरजू राम, पुत्र स्व0 लक्ष्मण राम, निवासी सेवरखुर्द थाना चन्दौली जनपद चन्दौली को गिरफ्तार कर लिया। आप को बता दे की पकड़ा गया अभियुक्त सरजू राम थाना सकलडीहा के मु0अ0सं0 174/15 धारा 376/354बी./452 भा.द.वि. में वांछित था। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा द्वारा 5000 रु0 का पुरस्कार घोषित किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें