अपराधी को कानून का ज्ञान होने के बाद भी अपराध करता है : न्यायाधीश बांदिल
छतरपुर -माननीय उच्च्तम न्यायलय के आदेशानुसार देश में आम जन को न्याय प्रदान करने के लिए विशेष न्यायालय का गठन किया गया है , गरीब व अमीर की बीच के शब्द को न्यायालय फैसला के समय कोई स्थान नहीं होता है। न्याय पाने का सभी का अधिकार है। प्रत्येक पीड़ित परिवार को जल्दी न्याय मिले इसके लिए अदालतें प्रकरणों में शीघ्र सुनवाई क्र रही है। किसी भी अपराध करने के पाहिले अपराधी को कानून का ज्ञान होता है लेकिन यह परिणाम को विणा सोचे अपराध करता है तो वह सजा का भागीदार होता है।
उपरोक्त विचार मुख्य अतिथि नौगांव न्यायालय के न्यायाधीश माननीय श्री पी के बांदिल जी ने ग्राम पंचायत धर्मपुरा में आयोजित विधिक सारक्षता एबम जागरूकता अभियान में कहे , न्यायाधीश महोदय ने कहा की शांति प्रिय जीवन जीने के लिए व्यक्ति को कानून के साथ साथ अपनी संस्कृति व संस्कारो को लेकर जीवन जीना चाहिए। जीवन की सुरक्षा के लिए अपराधों से दूर रहे साथ ही बाहन के सभी कागज़ ,बीमा के साथ साथ सर की सुरक्षा के लिए दो पहिया बाहन चालक को हैलमेट लगाना आवश्यक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता नौगांव न्यायालय के प्रथम न्यायाधीश माननीय श्रीमती नीलू -संजीव जी ने की , उन्होंने कहा की छोटी छोटी घटनाएं ही संगीन अपराधों को जन्म देती है। इसलिए साहस धैर्य ,संयम व विवेक के साथ जीवन व्यतीत करने का समय है , प्रत्येक परिवारों में संयुक्त परिवार प्रथा समाप्त हो रही है जिस कारण पारिवारिक मामले अधिक आ रहे है। हमें -आपको जागरूकता के साथ ,कानून का सम्मान करना है , जीवन बहुमूल्य है , उन्होंने कानून व अपराध के विस्तार से जानकारी देकर जीवन जीने का रास्ता बताया। इस अवसर पर विधिक सहायता व सरकार की न्याय प्रक्रिया की जानकारी दी। विधिक शिविर में नौगांव के बरिष्ठ पत्रकार श्री संतोष गंगेले ने शिविर के आयोजन व परिणामों को विस्तार से बताया। सफल संचालन भी किया।
शिविर में नौगांव की महिला अधिवक्ता कुमारी बंदना सक्सेना , श्री राकेश खरे ने शिवर में क़ानून व नागरिकों के अधिकारों और न्याय प्राप्त करने की विधि को समझाया। शिविर दिनाँक 26-03-2016को ग्राम पंचायत धरमपुरा में विधिक सेवा शिविर लगाया गया जिसमे प्रमुख रूप से नोगाँव के 2 जज साहब मौजूद रहेसाथ है हमारे लोकप्रिय समाज सेवी पं. श्री सन्तोष गंगेले जी की उपस्तिथि में हम सभी ग्राम बसियो को उनके विचार सुनने को मिले साथ ही हमारे चाचा जी श्री गंगेले जी ने कार्यक्रम की शुरुआत में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को याद करके की...दीप प्रज्जलित कर आयोजन को शुभारम्भ किया गया। इस मोके पर कौशल कुशबाहा उपसरपंच पुरपेंद्र राय बालमुकुंद चौबे अविरल चतुर्वेदी एहशान खान सचिव सहित समस्त ग्राम बासी मौजूद रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें