रंगपाडा 27 मार्च, देश के कई बैंकों से अरबों रुपये का कर्ज लेकर विदेश फरार हुए शराब कारोबारी विजय माल्या के पूरे प्रकरण पर चुप्पी साधे रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहली बार इस मुद्दे पर आज अपना बयान दिया कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों काे कर्ज की अदायगी न कर बैंकाें से धोखाधड़ी करने वाले अमीर लोगों से एक-एक पाई वसूली जाएगी और सरकार बैंकाें को लूटने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शेगी। असम के शोणितपुर जिले में ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तरी तट पर स्थित रंगपाड़ा में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा, “यह भारत के लोगों का रुपया है, जिसे अमीरों का खजाना भरने में इस्तेमाल किया जा रहा है। मैंने डिफाॅल्टर्स की स्क्रू टाइट कर दी है। मैं आपको आश्वासन देता हूं कि उनसे एक-एक पाई वसूल की जाएगी।”
श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में अमीरों के लिए बैंक खोले। उन्होंने कहा,“ जब बैंकोें को राष्ट्रीयकृत किया गया तो कहा गया कि ये सब गरीबों के लिए किया जा रहा है लेकिन गरीब वंचित ही रहे। मैं बैंकों के द्वारा गरीबों के लिए खोल दिये।” रिपोर्टों के अनुसार शराब कारोबारी विजय माल्या के अलावा 5267 डिफॉल्टरों ने बैंकों के 56000 करोड़ रुपये के कर्ज की अदायगी नहीं की है। इनमें से कई मामलों काे केन्द्रीय जांच ब्यूरो को सौंपा गया लेकिन अभी तक इसका कोई नतीजा नहीं निकला है। राज्यसभा सांसद माल्या विभिन्न बैंकों के नौ हजार कर्ज की अदायगी न करने को लेकर कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे हैं और वह विदेश भाग गये हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें