कांग्रेस ने किया राज्यपाल के निर्णय का स्वागत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 20 मार्च 2016

कांग्रेस ने किया राज्यपाल के निर्णय का स्वागत

congress-welcomed-decision-of-governor
देहरादून, 20 मार्च,  उत्तराखंड में कांग्रेस ने राज्यपाल डाॅ. के के पाल द्वारा मुख्यमंत्री को आगामी 28 मार्च तक विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए समय दिये जाने के निर्णय का स्वागत किया है। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी राज्यपाल को धन्यवाद देते हुए कहा कि राज्यपाल ने संवैधानिक परंपराओं के अनुरूप उन्हें बहुमत साबित करने केा मौका दिया है जिसके लिए वह उनके आभारी है। श्री रावत ने कहा कि विजय बहुगुणा ने कांग्रेस से बागी होकर साम्प्रदायिक शक्तियों से हाथ मिलाकर अपने पिता व जीवन पर्यन्त निष्ठावान कांग्रेसी रहे स्वर्गीय हेमवंती नंदन बहुगुणा की आत्मा को भी कष्ट पहुंचाया है। 

उन्होंने बागी मंत्री हरक सिंह रावत के प्रति अब भी कड़ा रूख अपना रखा है। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्यपाल के इस निर्णय का स्वागत करती है तथा राज्य पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा बनाये गये दल बदल कानून की रक्षा करेगी। उन्होंने कहा कि सदन में कांग्रेस पार्टी का पूर्ण बहुमत है तथा यह 28 मार्च को साबित हो जायेगा। श्री हरीश रावत ने प्रधानमंत्री को होली की बधाई देते हुए दुहाई्र दी कि वह उत्तराखंड में लोकतन्त्र की हत्या की होली न खेलें। 

कोई टिप्पणी नहीं: