गुवाहाटी, 22 मार्च, असम में सत्तारूढ कांग्रेस ने राज्यसभा की दो सीटों के लिए कल हुए चुनाव में जीत हासिल करके दोनों सीटें एक बार फिर अपने नाम कर ली है। पूर्व केंद्रीय मंत्री रानी नाराह और पूर्व राज्य मंत्री रिपुन बोरा को ऊपरी सदन के लिए निर्वाचित किया गया। पार्टी की पहली प्राथमिकता श्री बोरा को 38 वोट मिले जबकि सुश्री नाराह को 47 वोट मिले। निर्दलीय उम्मीदवार महावीर जैन काे एक भी वोट नहीं मिला। बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) ने पहले श्री जैन को समर्थन देने का वादा किया था लेकिन अंतिम समय में वह पीछे हट गया। विधानसभा में कांग्रेस के 68 विधायकों में से मुख्यमंत्री तरुण गोगोई समेत 66 विधायकों ने मतदान किया।
ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट और भारतीय जनता पार्टी के जिन विधायकों को अगले विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं मिला, और एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भी कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया। बीपीएफ सुप्रीमो हगरामा मोहिलारी ने आज सुबह अचानक श्री जैन के पक्ष में मतदान करने से इंकार करते हुए उन पर कांग्रेस के हाथों बिके होने का आरोप लगाया। आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा-असम गण परिषद के साझीदार बीपीएफ ने अपने साझीदारों से भी श्री जैन को वोट नहीं देने की अपील की थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें