गुवाहाटी 30 मार्च , कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से उसके जुड़ाव पर पलटवार करते हुए आज कहा कि पूरे देश की मूलभूत ढांचे के खिलाफ खतरनाक साजिश रची जा रही है। श्रीमती गाँधी ने पूर्वी असम के अमगुरी इलाके में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, “एक खतरनाक साजिश रची जा रही है। जो लोग संविधान की रक्षा करने की कसमें खाया करते थे, संविधान को अपमानित करने का काम कर रहे हैं और उनकी जड़ें एक संगठन से जुड़ी हैं।” उन्होंने कहा, “राष्ट्र के मूलभूत ढांचे पर खतरा है। देश की जनता ऐसी सरकार को नहीं मानेगी, जो हमारे जीने के तरीके पर पाबंदी लगाये।” श्रीमती गाँधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार पर प्रहार करते हुए बंगलादेश के साथ भूमि की अदला-बदली पर सत्ता में आने के बाद बीजेपी के पलटने पर सवाल उठाया।
उन्होंने कहा कि भाजपा जब विपक्ष में थी तब इसका विरोध करती थी। उन्होंने काला धन वापस लाने के श्री मोदी के चुनाव पूर्व वादे पर प्रश्न उठाते हुए आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार अब डिफॉल्टरों को देश से भागने में मदद कर रही है। उन्होंने उग्रवादी संगठन के साथ नागा समझौते पर हस्ताक्षर करने से पहले उत्तर पूर्वी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से सलाह नहीं लेने पर भी सवाल उठाया। उल्लेखनीय है कि राज्य में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पहले चरण का मतदान चार अप्रैल को और दूसरे चरण का मतदान 11 अप्रैल को होना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें