पाकिस्तान के एक पूर्व सैनिक के पंजाब के रास्ते भारत में घुसने के कारण दिल्ली, पंजाब और असम की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक इस सैनिक योजना राजधानी दिल्ली में होली के मौके पर होटलों और अस्पतालों में धमाका करने की है।
राज्यों की पुलिस को भेजे एक संदेश में केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने कहा है कि पाकिस्तानी सेना के एक पूर्व सैनिक मोहम्मद खुर्शीद आलम उर्फ जहांगीर २६ फरवरी को छह अन्य आतंकियों के साथ पठानकोट से लगी सीमा से भारत में घुसा था। वह असम में आतंकी संगठनों के साथ काम कर चुका है।
इस समूह की योजना होली से पहले या उस मौके पर दिल्ली के होटलों और अस्पतालों में नागरिकों की हत्या करना है। एजेंसियों ने कहा है कि आलम ने सितंबर २०१५ में असम के बारपेटा जिले में एक मदरसे का दौरा किया था। वह उस मदरसे में पांच दिन तक रहने के बाद भूटान से लगे चिरांग जिले के लिए रवाना हो गया। उसने असम के धुब्री जिले के एक मदरसे का भी इस्तेमाल किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें