विमान अपहरण नाटक का साइप्रस में पटाक्षेप, अपहरणकर्ता का आत्मसमर्पण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 29 मार्च 2016

विमान अपहरण नाटक का साइप्रस में पटाक्षेप, अपहरणकर्ता का आत्मसमर्पण

egypt-hijack-ends-in-cyprus-hijacker-surrender
लरनाका, 29 मार्च, अलेक्जेंडरिया से काहिरा जा रहे मिस्र के विमान अपहरण के नाटक का साइप्रस में अपहरणकर्ता के आत्मसमर्पण के साथ ही पटाक्षेप हो गया है। विमान में सवार 81 यात्रियों को बिना कोई नुकसान पहुंचे रिहा कर दिया गया और अपहरणकर्ता ने भी आत्मसमर्पण कर दिया लेकिन अभी विमान को बंधक बनाये जाने की उसकी मंशा के बारे में पता नहीं चला है। स्टेट टी.वी. के अनुसार अपहरणकर्ता विमान से अपना हाथ ऊपर उठाये निकला। एक व्यक्ति काॅकपिट की खिड़की से कूदा। उसके बाद तीन और व्यक्ति यूनिफार्म पहने नीचे आये। इसे फुटेज में देखा गया। 

अपहरणकर्ता ने एयरबस 320 फ्लाइट को बंधक बना लिया था और उसे जबरन साइप्रस में उतारा गया। मिस्र के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि काहिरा के लिए उडान भरने के समय विमान में चालक दल के 15 सदस्य और 21 विदेशियों समेत 81 यात्री सवार थे। अपहरणकर्ता की मंशा के बारे में कई बातें सामने आ रही हैं। साइप्रस के अधिकारियों के अनुसार यह घटना आतंकवाद से संबंधित नहीं है लेकिन साइप्रस के सरकारी प्रसारणकर्ता ने कहा कि अपहरणकर्ता ने मिस्र की जेल में बंद एक महिला की रिहाई की मांग की। मिस्र के नागरिक उड्डयन मंत्री शेरिफ फेथी ने कहा कि लरकाना हवाईअड्डे पर विमान के उतरने के बाद से ही अपहरणकर्ता के साथ बातचीत शुरु कर दी गई और तीन यात्रियों तथा चालक दल के चार सदस्यों के अलावा सभी यात्रियों को रिहा कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: