बिहार में खाद्य सुरक्षा कानून लागू ,लेकिन नियमों पर ध्यान नहीं : पासवान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 28 मार्च 2016

बिहार में खाद्य सुरक्षा कानून लागू ,लेकिन नियमों पर ध्यान नहीं : पासवान

f00d-security-in-bihar-without-law-paswan
पटना 28 मार्च, केन्द्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष राम विलास पासवान ने आरोप लगाया कि बिहार की नीतीश सरकार ने आनन-फानन में खाद्य सुरक्षा कानून लागू कर दिया , लेकिन इसके नियमों पर ध्यान नहीं दिया जिसके कारण जागो मांझी की अनाज नहीं मिलने से मौत हुयी है। श्री पासवान ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नीतीश सरकार खाद्य सुरक्षा कानून के प्रावधानों को लागू करने में अबतक विफल रही है। बिहार के शेखपुरा जिले में पिछले शुक्रवार को महादलित परिवार की महिला जागो मांझी की मौत इसी लापरवाही का परिणाम है । उन्होंने कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए । केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले (बीपीएल) परिवारों को आज भी इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री श्री कुमार ने जल्दीबाजी में इस कानून को लागू तो कर दिया ,लेकिन इसके तहत लोगों को न तो राशन कार्ड ठीक ढंग से वितरित किये गये और न डिजिटिलाइजेशन ही किया गया । 

श्री पासवान ने कहा कि खाद्य सुरक्षा कानून की बिहार में क्या स्थिति है , इसकी जांच के लिए मंत्रालय के सचिव के नेतृत्व में एक टीम आज शाम पटना आयेगी और जांच कर इसकी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपेगी । उन्होंने राज्य में राशन कार्ड के डिजिटिलाइजेशन पर बल देते हुए कहा कि जल्द ही नयी डिवाइश व्यॉएस इंटरएक्टिव प्रणाली को लागू कर दिया जायेगा। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार ने खाद्य सुरक्षा कानून के लिए अपना कोई योगदान नहीं दिया है और न ही अपने खजाने से एक पैसा खर्च किया है। केन्द्र सरकार की भरपूर मदद के बावजूद जैसे-तैसे यह योजना बिहार में चलायी जा रही है। उन्होंने कहा कि गरीबों को इस योजना का लाभ सही ढंग से नहीं मिल पा रहा है। इस योजना के तहत गरीबों को कम दाम पर अनाज मुहैया कराया जाना था जिसके लिए केन्द्र सरकार ने राज्यों को पर्याप्त राशि मुहैया करा दी थी । श्री पासवान ने कहा कि बिहार में तो नीतीश सरकार ने इस योजना को लागू कर दिया और अपनी वाहवाही लूटने के लिए लोगों को गुमराह किया कि राज्य सरकार कम दाम पर अनाज मुहैया करा रही है। बिहार में गरीबों की स्थिति को देखते हुए प्रदेश में मुफ्त में अनाज मुहैया कराया जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार को अपनी वाहवाही लूटने की आदत है और वह हर काम के लिए अपनी उपलब्धि लेने में माहिर है। 

कोई टिप्पणी नहीं: