लज़ीज़ व्यंजन आपके एक क्लिक पर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 29 मार्च 2016

लज़ीज़ व्यंजन आपके एक क्लिक पर

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने स्टार्टअप 'फ़ूडरूल' मोबाइल एप्लीकेशन से की है इसकी शुरुआत

food-app-for-mobile
​समय की कमी और ट्रैफिक में फसने के वजह से अगर आप  5 सितारा होटलों के पसंदीदा व्यंजनो को अपने घर पर चाहते है तो,  ‘फ़ूडरूल’ अपने मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से आपको आपके घर पर ही 5 सितारा होटलों सहित आपके चहेता रेस्तरां का खाना मुहैया करा रहा है | ऐसी सुविधा मुहैया कराने वाली यह भारत की पहली कंपनी हैं | जी हाँ, दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने ऐसी पेशकश की है | फ़ूडरूल की  खास बात ये है कि खाना एक विशेष प्रकार के बैग के द्वारा डिलीवर किया जा रहा है, जिससे खाना आपको हमेशा गर्म और उसी स्वाद में मिलेगा और आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ इसका लुफ्त उठा सकते हैं | शुरुआत में यह सुविधा दिल्ली – एनसीआर के लोगो के लिए ही है | परन्तु धीरे धीरे यह अन्य शहरों में भी उपलब्ध होगा| फ़ूडरूल के मुख्य आकर्षण:

  • १.      5 स्टार होटल और आपके पसंदीदा रेस्तरां का खाना
  • २.     विशेष बैग जिसमे खाना सुरक्षित, गर्म और उसी स्वाद में रहता है
  • ३.     12 किमी डिलीवरी रेंज(आम तौर में यह रेंज 5 से 7 किमी तक होता हैं )
  • ४.     समय पर डिलीवरी
  • ५.    टी-20 वर्ल्ड कप क्रिकेट के तत्वाधान में ग्राहकों को दिए जा रहे हैं विशेष छुट 
  • ६.      समय समय पर विशेष ऑफर  


फ़ूडरूल ने दिल्ली – गुडगाँव के 50 से अधिक 5 सितारा, 3 सितारा और प्रीमियम रेस्तरां के साथ टाई-अप किया है | इनमें गुडगाँव में 5 सितारा, 3 सितारा और प्रीमियम रेस्तरां मिलाकर 17 से अधिक रेस्तरां के साथ टाई-अप किया है जिसमें से – किंगडम ऑफ़ ड्रीम, रैडिसन ब्लू – महिपालपुर, ढाबा बाई क्लारिजेज, ओप्टस सरोवर प्रमुख है | दिल्ली के प्रमुख रेस्तरां में जेपी सिधार्था- राजेन्द्र नगर, पिक्काडिली- जनकपुरी, क्राउन प्लाजा – रोहिणी, विवांता बाई ताज- खान मार्केट इत्यादि प्रमुख है |

फ़ूडरूल एक नया मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके जरिए 5 सितारा और 3 सितारा रेस्तरां का गर्मा-गर्म खाना बिल्कुल ही कम समय में आपके घर तक पहुँचाया जायेगा | यह 12 किलोमीटर की अधिकतम दुरी तक डिलीवरी करता है, जो दूसरों की अपेक्षा काफ़ी अधिक है जिनकी अधिकतम दुरी 5 से 7 किलोमीटर तक ही सीमित होती है | कम्पनी के मुताबिक उनके पास पर्याप्त मात्रा में डिलीवरी बॉय हैं जो समय पर आर्डर पहुँचाने में सक्षम है|

फ़ूडरूल के संस्थापक तन्मय गर्ग ने बताया कि “मैं खाने का काफ़ी शौक़ीन हूँ और प्रसिद्ध होटलों व रेस्तरां के भोजनों की विविधता का पता लगाना मेरा शौक है | हालांकि, कई बार आप ड्राइविंग से बचने और आराम पाने के लिए अपने घर या कार्यालय में पसंदीदा भोजन का आनंद लेना चाहते हैं। लेकिन यह हमेशा संभव नहीं हो पाता क्योंकि 5 सितारा होटल और प्रीमियम रेस्तरां अपने खानों की डिलीवरी नहीं करते | हम सभी जानते हैं कि आवश्यकता आविष्कार कि जननी है |इसलिए फ़ूडरूल आस्तित्व में आया है जो दिल्ली – एनसीआर के सड़कों की ट्रैफिक और ख़राब मौसम की परवाह किये बगैर 5 सितारा होटल और प्रीमियम रेस्तरां का लजीज और गर्मा-गर्म भोजन आपके दरवाजे पर मुहैया कराएगी |”

कोई टिप्पणी नहीं: